उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 26 जनवरी 2021 (रेई)- संत पापा ने 26 जनवरी को ट्वीट प्रकाशित कर कहा, "ईश वचन जीवन का सामना करने हेतु हमारे भय की औषधि है। हमसे बातें करते हुए ईश्वर हमें याद दिलाते हैं कि हम उनके हृदय में हैं, कि हम उनके लिए मूल्यवान हैं और कि वे हमें अपनी हथेली पर रखते हैं।"