माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, सोमवार 4 जनवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्त जयंती काल में ट्वीट कर बेथलहेम की चरनी में लेटे बालक येसु पर चिंतन करते हुए सभी काथलिकों को अपने जीवन में प्रभु को अद्भुद कार्य करने हेतु खुले रहने की प्रेरणा दी।
3 जनवरी का ट्वीट
संत पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्त जयंती काल के दूसरे रविवार के लिए चयनित सुसमाचार पाठ पर चिंतन करते हुए ट्वीट में लिखा,ʺपिता ईश्वर के शाश्वत शब्द, येसु हैं, जिसने हमेशा हमारे बारे में सोचा है और हमारे साथ संवाद करना चाहते हैं।ʺ
4 जनवरी का ट्वीट
संत पापा ने संदेश में लिखा, ʺजैसा कि उसने बेथलहेम में किया था, उसी तरह ईश्वर हमारे साथ भी, हमारी गरीबी के माध्यम से अद्भुत काम करना पसंद करते है। उन्होंने हमारी मुक्ति के लिए गौशाले की चरनी में अपने आप को रखा। वे हमारी गरीबी से डरते नहीं हैं। आइये, हम उसकी दया द्वारा हमारे दुखों को पूरी तरह से बदलने दें!ʺ