फिलीपीस के धर्माध्यक्षों के लाथ संत पापा फ्राँसिस फिलीपीस के धर्माध्यक्षों के लाथ संत पापा फ्राँसिस 

फिलीपींस धर्माध्यक्षीय सम्मेलन को संत पापा : उदारता व रचनात्मकता

फिलीपींस धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीपी) के 121वीं आभासी बैठक के लिए संत पापा फ्राँसिस ने संदेश भेजा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 27 जनवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : "प्रेरितिक उदारता" की ठोस रूप से गवाही देने के प्रयास जारी रखें, विशेष रूप से अब, कोरोना वायरस महामारी के बीच में: यह संत पापा फ्राँसिस का उद्बोधन है जिसे उन्होंने फिलीपीन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीपी) के लिए भेजा है। फिलीपीन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 121वीं धर्मसभा की आभासी बैठक 26 जमवरी को शुरु हुई और 27 तक चलेगी।

संत पापा का संदेश

कोविद -19 महामारी के कारण उत्पन्न आपातकाल, वास्तव में, बैठक की अनुमति नहीं देता है। सीबीसीपी की आधिकारिक वेबसाइट की रिपोर्ट अनुसार संत पापा के संदेश को देश के प्रेरितिक राजदूत, मोनसिनोर चार्ल्स ब्राउन ने पढ़ा। संदेश में, संत पापा फ्रांसिस ने यह आशा भी व्यक्त की है कि धर्माध्यक्षीय बैठक प्रेरितिक उदारता के "अधिक रचनात्मक भाव" को जन्म देगी, ताकि फिलीपींस के काथालिक कलीसिया को "खुले दरवाजे वाले घर" के रूप में पहचाना जा सके, जो पीड़ितों को आशा और शक्ति प्रदान करती है और उन सभी लोगों की मदद करती है जो अधिक मानवीय और गरिमापूर्ण जीवन चाहते हैं।” अंत में, संत पापा ने सीबीसीपी  के सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया और उनके मिशन के लिए अपने समर्थन को दोहराया।

दो दिवसीय आभासी बैठकों की अध्यक्षता सीबीसीपी  के अध्यक्ष, दावो के महाधर्माध्यक्ष रोमुलो वाल्लेस कर रहे हैं। फिलीपींस में कोरोना वायरस महामारी से 515 हजार से अधिक लोग संक्रमित है और 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई। सभा के अजेंडा में 2020 के दौरान हयान और वामको टाइफून का सामान्य मूल्यांकन भी है। धर्माध्यक्ष फिलीपींस में ख्रीस्तीय धर्म के आगमन की 500 वीं वर्षगांठ के समारोह के बारे में भी चर्चा करेंगे। प्रारंभ में 2021 के लिए निर्धारित किया गया था, स्वास्थ्य आपातकाल के कारण समारोह को अप्रैल 2022 तक स्थगित कर दिया गया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 January 2021, 14:29