खोज

ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सभा का संचालन करते संत पापा फ्राँसिस एवं अन्य ख्रीस्तीय धर्मगुरू ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सभा का संचालन करते संत पापा फ्राँसिस एवं अन्य ख्रीस्तीय धर्मगुरू 

54वीं ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह में भाग लेने हेतु विश्वासियों को निमंत्रण

हर साल की तरह 18 से 25 जनवरी को ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवधि में ख्रीस्तीयों से आह्वान किया जाता है कि कलीसिया में मेल-मिलाप एवं एकता के लिए प्रार्थना करें।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 16 जनवरी 2021 (रेई)- परम्परा के अनुसार इस साल भी 18 से 25 जनवरी को ही ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह मनाया जाएगा। हालांकि, दक्षिणी गोलार्ध में, जहां जनवरी एक छुट्टी का समय होता है, कलीसिया इसे मनाने के लिए वर्ष के दौरान एक समय बनाती है, उदाहरण के लिए पेंटेकोस्ट के आसपास जो कलीसिया की एकता के लिए एक प्रतीकात्मक समय भी है।

करीब 100 सालों के इतिहास में इस प्रार्थना सप्ताह को ख्रीस्तियों के लिए अलग रखा जाता है ताकि दृश्य रूप में ख्रीस्तीय एकता के लिए प्रार्थना की जा सके तथा येसु की अंतिम व्यारी के समय की गई प्रार्थना, "कि वे सब के सब एक हो जाएँ" की ओर आगे बढ़ा जा सके।

इस साल इस प्रार्थना सप्ताह की विषयवस्तु है, "मेरे प्रेम में दृढ़ बने रहो और तुम बहुत फल उत्पन्न करोगे।" (यो.15:5-9) इसे ख्रीस्तीय एकता हेतु प्रार्थना करने एवं मेल-मिलाप तथा कलीसिया, हमारे मानव परिवार एवं समस्त सृष्टि में एकता के लिए काम करने की बुलाहट के रूप में प्रकट करने हेतु चुना गया है।

54वीं ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह का समापन, संत पापा फ्राँसिस अन्य ख्रीस्तीय धर्मगुरूओं के साथ संध्या प्रार्थना द्वारा 25 जनवरी को करेंगे। समापन समारोह की प्रार्थनाएँ हर साल रोम के संत पौल महागिरजाघर में की जाती थीं किन्तु 2021 की ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना की तैयारी स्वीट्जरलैंड में ग्रैंडचैम्प के मठवासी समुदाय द्वारा की गई हैं जिसमें विभिन्न कलीसियाई समुदाय की धर्मबहनें एक साथ समर्पण एवं ख्रीस्तीय एकता की प्रार्थना करेंगी।  

2021 के लिए ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह हेतु अधिक जानकारी, ख्रीस्तीय एकता को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।

ख्रीस्तियों को एक साथ प्रार्थना करने का निमंत्रण

कलीसियों की विश्व परिषद (डब्ल्यूसीसी) ने सभी ख्रीस्तीयों को निमंत्रण दिया है कि ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह के अंतिम दिन 25 जनवरी को ऑनलाईन प्रार्थना सभा में भाग लें।

एक पत्र में डब्ल्यूसीसी के कार्यवाहक महासचिव माननीय लोअन सौका ने लिखा है, : कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों से कई स्थानों पर शारीरिक रूप से जमा होना मुश्किल हो गया है। यह वैश्विक ऑनलाईन समारोह हमें एक साथ प्रार्थना करने में मदद देगा, हम चाहे कहीं भी क्यों न हों।

ऑनलाईन प्रार्थना सभा दोपहर 2 बजे होगी। इच्छुक प्रतिभागी कलीसियाओं की विश्व परिषद के वेबसाईट पर इसको फोलो कर सकते हैं। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 January 2021, 12:38