सीरिया के बच्चे सीरिया के बच्चे 

सीरिया व इराक में मानवीय संकट पर वाटिकन द्वारा सभा का आयोजन

काथलिक राहत एजेंसी एवं गैरसरकारी संगठन, वाटिकन द्वारा बुलाई गई ऑनलाईन सभा में सीरिया और इराक के लिए मानवीय मामलों एवं प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे।

उषा मनोरमा तिर्की-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 10 दिसम्बर 20 (रेई)- बृहस्पतिवार 10 दिसम्बर को समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद ने एक सभा का आयोजन किया है जिसमें सीरिया एवं इराक में जारी मानवीय संकट पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

सभा, 50 काथलिक सहायता संगठनों तथा गैरसरकारी संगठनों के प्रमुखों को मध्य पूर्व के दो पीड़ित देशों और पड़ोसी देशों में संचालित स्थानीय कलीसियाई संगठनों एवं धार्मिक मंडलियों के प्रतिनिधियों को जुड़ने का अवसर देगी।

प्रतिभागी क्षेत्र के लिए तत्काल जरूरत एवं प्राथमिकताओं तथा क्षेत्र में सहायताकर्मियों की उपस्थिति एवं समन्वय सहायता पर बहस करेंगे। सभा को क्षेत्र के प्रेरितिक राजदूत का भी समर्थन प्राप्त है।

प्रतिभागियों में कारितास इंटरनैशनल के महासचिव अलोइसियुस जोन भी शामिल हैं। उन्होंने वाटिकन रेडियो को बतलाया कि सभा उन परिस्थितियों पर भी प्रकाश डालने का अवसर देगी, जिनमें सीरिया और इराक में ईसाई रहते हैं।

अलोइसियुस ने कहा कि सभा कई कारणों से महत्वपूर्ण है जो मध्यपूर्व में रह रहे ख्रीस्तियों बल्कि सभी लोगों की विकट परिस्थिति को प्रस्तुत करने का अवसर देगी, जिसमें सीरिया और इराक के मुस्लिम भी शामिल हैं। वास्तव में, कई सीरियाई न केवल अमानवीय परिस्थिति में जीते हैं बल्कि भय की स्थिति में भी जीते हैं।

गुरुवार की बैठक, सूचना और संसाधनों को साझा करने और संकट पर प्रभावी प्रतिक्रिया के बेहतर समन्वय के लिए एक बहुत आवश्यक अवसर है।

जोन ने कहा, "हमें सहयोग की जरूरत है ताकि प्रभावी और कुशलतापूर्वक मदद किया जा सके तथा कोई भी अकेला न छोड़ा जाए।"

यह समय जो कोविड-19 के कारण उत्पन्न कठिनाइयों से प्रभावित है, कोई भूखा न रहे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 December 2020, 14:26