संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्रांगण संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्रांगण 

वाटिकन: वित्तीय सूचना प्राधिकरण का नया सेट-अप ‘एएसआईएफ’

संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को वित्तीय सूचना प्राधिकरण (एफआईए) की नई संविधि को मंजूरी दे दी, जिसका नाम बदलकर पर्यवेक्षी और वित्तीय सूचना प्राधिकरण (एएसआईएफ) कर दिया गया। क़ानून अपने प्रशासकों की भूमिका को फिर से परिभाषित करता है और कुछ आंतरिक दक्षताओं को वितरित करता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 07 दिसम्बर 2020 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को वित्तीय सूचना प्राधिकरण (एफआईए) के नए क़ानून को मंजूरी दे दी, जिसे बाद में पर्यवेक्षी और वित्तीय सूचना प्राधिकरण (एएसआईएफ) कहा जाएगा। उन्होंने शनिवार, 5 दिसंबर को तुरंत लागू होने वाले नए क़ानून को मंजूरी देने के लिए एक "कीरोग्राफ" जारी किया। कीरोग्राफ, कानूनी बल के साथ रोमन क्यूरिया के बीच परिचालित संत पापा के दस्तावेज़ का एक रूप है।

शनिवार को एक विज्ञप्ति में वाटिकन प्रेस कार्यालय ने कहा, “परमधर्मपीठ और वाटिकन सिटी राज्य के लिए संत पापा फ्राँसिस द्वारा वांछित समग्र सुधार, जिसका उद्देश्य अधिक पारदर्शिता और आर्थिक-वित्तीय क्षेत्र में नियंत्रण को मजबूत करना है, संत पापा ने वित्तीय सूचना प्राधिकरण के नए क़ानून को मंजूरी दे दी है, जिसे आज की तारीख शनिवार, 5 दिसंबर से, "पर्यवेक्षी और वित्तीय सूचना प्राधिकरण"(एएसआईएफ) कहा जाएगा।"

नाम में होने वाले परिवर्तन को पहले ही जुलाई में संकेत दे दिया गया था जब एफआईए ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। एएसआईएफ क़ानून को संत पापा के अनुमोदन के बाद, एफआईए के अध्यक्ष कार्मेलो बारबागालो, अब एएसआईएफ के अध्यक्ष बन गए हैं। उनहोंने इसकी कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संत पापा द्वारा परमधर्मपीठ और वाटिकन सिटी राज्य के समग्र सुधार के हिस्से के रूप में यह "आर्थिक-वित्तीय क्षेत्र में पारदर्शिता और नियंत्रण को मजबूत करने" से संबंधित है। इस संदर्भ में, सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन प्राधिकारी के शासन और संगठनात्मक ढांचे के बारे में हैं।

‘पर्यवेक्षी’ भूमिका

बारबागालो ने कहा कि "पर्यवेक्षी" शब्द जिसे एकीकृत किया गया है, वह "न केवल एक नाम परिवर्तन" है, बल्कि प्राधिकरण को "वास्तव में इसे सौंपे गए कार्यों के साथ गठबंधन करने की अनुमति देता है।" उन्होंने कहा कि 2013 के बाद से धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए खुफिया के अपने मूल कार्य के अलावा, प्राधिकरण एक वास्तविक व्यावसायिक आधार पर वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली संस्थाओं पर "विवेकपूर्ण" विनियामक और पर्यवेक्षी कार्य भी कर रहा है, जैसे आईओआर (धार्मिक कार्यों के लिए संस्थान) आमतौर पर वाटिकन बैंक के रूप में जाना जाता है। यही ‘पर्यवेक्षी’ शब्द को जोड़ने के पीछे का कारण है, जिसे निश्चित रूप से वित्तीय क्षेत्र में समझा जाना है।"

भूमिकाओं का वितरण

प्रेस कार्यालय ने कहा कि "मुख्य परिवर्तनों में पूर्व के लिए एक रणनीतिक प्रकृति के अध्यक्ष और प्रबंधन के बीच भूमिकाओं का नए सिरे से वितरण शामिल है, जिसका उद्देश्य उत्तरार्द्ध के लिए प्रभावशीलता और परिचालन दक्षता है एक नई इकाई की स्थापना, जो 'विनियमन और कानूनी मामलों' के लिए समर्पित है।

इस पर टिप्पणी करते हुए, बारबागालो ने कहा कि गवर्निंग काउंसिल की भूमिका की पुष्टि करते हुए, नई संविधि प्राधिकरण की रणनीति के विकास में अध्यक्ष की सक्रिय भूमिका को भी रेखांकित करती है, पर्यवेक्षण के बारे में अपनी जिम्मेदारी को मजबूत करती है। "एक ही समय में, प्रबंधन की भूमिका, अर्थात् निदेशक और उप निदेशक, प्राधिकरण की प्रभावशीलता और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने के लिए समेकित किए गए हैं।"

भर्ती

एक और नई विशेषता यह है कि किराये पर लाने और भर्ती करने के लिए, एएसआईआईएफ को अब रोमन कूरिया की विभिन्न संस्थाओं के लिए लोक धर्मियों की भर्ती हेतु स्वतंत्र मूल्यांकन आयोग सीआइवीए से गुजरना होगा। बारबागालो ने बताया कि इसके पीछे का कारण रोमन कूरिया के अन्य पर्यवेक्षी निकायों के साथ प्राधिकरण के प्रशासनिक नियमों को श्रेणीबद्ध करना है, जो पहले से ही विभिन्न विभागों और कार्यालयों के नियमों का पालन करते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 December 2020, 15:39