माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, सोमवार 07 दिसम्बर 2020 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 7 दिसम्बर को वाटिकन में इंडोनेशिया गणराज्य के नये राजदूत श्री लौरेंसियुस अमरिह जिनाचंग का स्वागत किया और उनका प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।
राजदूत श्री लौरेंसियुस के परिचय
राजदूत श्री लौरेंसियुस उनका जन्म 18 जून 1967 को हुआ था। वे शादीशुदा हैं और उसके दो बच्चे हैं। उन्होंने 1992 में गदजाह माडा विश्वविद्यालय से लॉ में बी.ए. और कॉर्नेल लॉ स्कूल, कॉर्नेल विश्वविद्यालय से 1998 लॉ में एम.ए. किया।
इसके बाद उन्होंने निम्नलिखित पदों पर अपनी सेवा दी:
आसियान सहयोग के लिए महानिदेशालय में राजनयिक (1995-1996)
आसियान सहयोग के लिए महानिदेशालय में सामाजिक-सांस्कृतिक मामलों के लिए प्रमुख (1998-200)
संयुक्त राज्य अमेरिका के दूतावास में राजनीतिक मामलों के अधिकारी (2000-2003)
समुद्री परिसीमन और कानूनी मामलों और क्षेत्रीय संधियों के निदेशक के लिए अनुभाग के प्रमुख, एमएई (2003-2006)
नीदरलैंड दूतावास में राजनीतिक मामलों के समन्वयक, (2006-2010)
कानूनी मामलों और अंतर्राष्ट्रीय संधियों के लिए महानिदेशालय में कानूनी और सामाजिक-सांस्कृतिक संधियों के निदेशक,एमएई (2011-2014)
ऑस्ट्रिया दूतावास में राजनीतिक मामलों के समन्वयक, (2014-2016)
और 2016 से अबतक वे कानूनी मामलों और आर्थिक संधियों के निदेशक रहे हैं। वे अपनी मातृभाषा के अलावा अंग्रेजी बोलते हैं।