सीरिया के पीड़ित परिवार सीरिया के पीड़ित परिवार 

मानव एकजुटता दिवस पर संत पापा का ट्वीट संदेश

संयुक्त राष्ट्र ने विविधता में एकता के महत्व को समझाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस मनाने की घोषणा की थी। इस दिन संत पापा ने विश्व के सभी लोगों को अपने परिवार और समाज के कमजोर लोगों की देखभाल करने हेतु प्रेरित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 21 दिसम्बर 2020 (रेई) : 20 दिसंबर को हर साल विश्व मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस सतत विकास एजेंडा पर आधारित है, जो अपने आप में गरीबी, भूख और बीमारी जैसे कई दुर्बल पहलुओं से लोगों को बाहर निकालने के लिए केंद्रित है इस दिन संत पापा ने ट्वीट कर परिवार और समाज के गरीब और कमजोर लोगों के प्रति एकजुटता बनाने हेतु प्रेरित किया।

1ला ट्वीट

संदेश में संत पापा ने लिखा, ʺएकजुटता सेवा में ठोस अभिव्यक्ति पाती है, जो दूसरों की देखभाल के लिए कई तरह का रूप ले सकती है। और सेवा का अर्थ है हमारे परिवारों, हमारे समाज, हमारे लोगों के कमजोर सदस्यों की देखभाल करना।ʺ # मानव एकजुटता दिवस

2रा ट्वीट

संत पापा ने एक ओर ट्वीट कर जरुरतमंद की मदद करने हेतु प्रेरित किया। संदेश में उनहोंने लिखा, ʺइस कठिन समय में महामारी हमें क्या करने से रोकती है,पर शिकायत करने के बजाय, आइए, हम किसी ऐसे व्यक्ति के लिए कुछ करें, जिसके पास कम है: अपनों और अपने दोस्तों के लिए नहीं, बल्कि एक ऐसे जरुरतमंद व्यक्ति के लिए, जिसके बारे में कोई नहीं सोचता है।ʺ

21 दिसम्बर का ट्वीट

सोमवार को संत पापा ने अपने ट्वीट में लिखा, ʺयेसु हमसे प्रेम करने के लिए हमारे अच्छे बनने की प्रतीक्षा नहीं करते, बल्कि अपने आप को वे हमें स्वतंत्र रुप से दे देते हैं।ʺ

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 December 2020, 15:19