संत पापा उत्तर मसेदोनिया के राजदूत का प्रत्यय पत्र स्वीकार करते हुए संत पापा उत्तर मसेदोनिया के राजदूत का प्रत्यय पत्र स्वीकार करते हुए  

संत पापा ने उत्तर मसेदोनिया राजदूत का प्रत्यय पत्र किया स्वीकार

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन उत्तर मसेदोनिया के नये राजदूत से मुलाकात की और उनका प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 19 दिसम्बर 2020 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 19 दिसम्बर को वाटिकन में उत्तर मसेदोनिया के नये राजदूत, श्रीमति मारिया एफ्रेमोवा का अभिवादन किया और उनका प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

 नये राजदूत का परिचय

उत्तर मसेदोनिया के राजदूत, श्रीमती मारिया एफ्रेमोवा का जन्म स्कोपये में 12 अक्टूबर 1960 को हुआ। वे शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा है।

उन्होंने स्कोपये के संत सिरिल और मेथोडियुस विधि संकाय विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक किया। उसके बाद उन्होंने स्कोपये के न्याय मंत्रालय में न्यायिक (1990) और नोटरी (2001) की परीक्षा उत्तीर्ण की और जॉर्ज सी. मार्शल यूरोपियन सेंटर फॉर सिक्योरिटी स्टडीज (गार्मिस्क-पार्टेनकिर्चन, जर्मनी) (1999) में वरिष्ठ कार्यकारी पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र प्राप्त किया और अंतर्राष्ट्रीय संगठन रोम (2007) के इतालवी सोसायटी से मास्टर की डिग्री हासिल की।

 उन्होंने निम्नलिखित पदों पर अपनी सेवा दी है :

वे स्कोपये जिला न्यायालय में इंटर्न (1988-1990), स्कोपये जिला न्यायालय में प्रोफेशनल एसोसिएट (1990-1996), कोर्ट ऑफ अपील, स्कोपये में पेशेवर सहयोगी(1997-1998), मसेदोनिया गणराज्य सरकार की उप सचिव (1998-2000),  एमएफए में अंतर्राष्ट्रीय कानून और वाणिज्य मामलों के सहायक मंत्री (2000-2002),  इटली में मसेदोनिया गणराज्य के दूतावास में मंत्री काउंसलर (2002-2006), यूनाइटेड किंगडम में राजदूत (2008-2012), आयरलैंड और आइसलैंड में अनिवासी राजदूत (2009-2012),एमएइ में डिप्लोमैटिक एजुकेशन डिपार्टमेंट (2012-2013), लॉ फर्म "डी लेगे" स्कोपये में वकील, (2014 से 2018) और 2018 से वे त्रिस्ते इटली के एचबीओ इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर कोऑपरेशन एंड कल्चरल डिप्लोमेसी, एआईसीडीसी में उपाध्यक्ष हैं। वे अपनी मातृभाषा के अलावा अंग्रेजी, इतालवी, सर्बियाई और क्रोएशियाई भाषायें बोलती हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 December 2020, 13:35