कोविड -19 का टेस्ट कोविड -19 का टेस्ट  

रोम के गरीबों को संत पापा का क्रिसमस उपहार

संत पापा फ्रांसिस ने क्रिसमस उपहार के रूप में रोम के आवासहीन लोगों को 4000 कोविड-19 टेस्ट किट (तम्पोनी) दान किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 26 दिसम्बर 2020 (रेई)- रोम के चिकित्सा सहायता कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि की गई है कि "ख्रीस्त जयन्ती के अवसर पर रोम शहर के लिए संत पापा फ्रांसिस की ओर से उपहार मिला है। उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करने के लिए 4000 टेस्ट किट प्रदान किये हैं...जिसको प्रेरितिक अनुदान विभाग की प्रतिबद्धता के द्वारा चिकित्सा सहायता संस्था एवं आई एफ ओ सन गल्लिकानो के सहयोग से राजधानी में बेघर लोगों के लिए प्रयोग किया जाएगा।"

संत पापा की ओर से दिया गया यह उपहार वास्तव में स्लोवाकिया के द्वारा भेंट की गई है।

उदार सहायता

करीब 16 साल से गैरसरकारी संगठन मेडिकल सहायता (आईएमएसी) अपने सक्षम मेडिकल स्टॉफ, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वयंसेवकों के साथ गरीबी से लड़ने का प्रयास कर रहा है तथा रोम में रहनेवाले गरीब एवं हाशिये पर जीवनयापन करनेवाले लोगों के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध करा रहा है।  

मेडिकल से लाभ उठाने वालों में 70 प्रतिशत रोगी अप्रवासी हैं तथा 30 प्रतिशत इटली के हैं जिनमें 70 प्रतिशत महिलाएँ हैं।

चिकित्सा सहायता ने संत पापा फ्रांसिस एवं संत पापा के अनुदान विभाग के अध्यक्ष कार्डिनल कोनराड क्राजेवस्की को धन्यवाद दिया है, जिनके सहयोग से सड़कों पर रहनेवाले लोगों के लिए कोविड-19 का टेस्ट उपलब्ध किया जा सकेगा।" 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 December 2020, 14:44