सन्त पापा फ्राँसिस के साथ जो बाईडन, तस्वीरः 29 अप्रैल 2016 सन्त पापा फ्राँसिस के साथ जो बाईडन, तस्वीरः 29 अप्रैल 2016 

सन्त पापा फ्राँसिस ने की जो बाईडन के साथ टेलिफोन वार्ता

सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को, हाल के अमरीकी चुनाव में, राष्ट्रपति नियुक्त जो बाईडन के साथ टेलिफोन वार्ता की। शुक्रवार को, वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक मातेओ ब्रूनी ने टेलीफोन वार्ता की पुष्टि की।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 13 नवम्बर 2020 (रेई,वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को, हाल के अमरीकी चुनाव में, राष्ट्रपति नियुक्त जो बाईडन के साथ टेलिफोन वार्ता की। शुक्रवार को, वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक मातेओ ब्रूनी ने टेलीफोन वार्ता की पुष्टि की।  

निर्देशक ब्रूनी ने बताया कि अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष लॉस आन्जेलस के महाधर्माध्यक्ष होसे गोम्ज़ द्वारा जो बाईडन को भेजे बधाई सन्देश के उपरान्त राष्ट्रपति नियुक्त जो बाईडन के साथ सन्त पापा फ्राँसिस की टेलिफोन वार्ता हुई। बधाई सन्देश में अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षों ने इस तथ्य पर हर्ष व्यक्त किया है कि जॉन एफ. केनेड़ी के बाद जो बाईडन दूसरे काथलिक अमरीकी राष्ट्रपति होंगे।

अमरीकी धर्माध्यक्षों का सन्देश

महाधर्माध्यक्ष गोम्ज़ ने बधाई सन्देश में लिखा थाः स्वतंत्रता के लिये हम ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करें, जिसकी वजह से अमरीकी जनता अपना स्वतंत्र मत दे सकी। अब समय है कि हमारे नेता राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ आगे आयें तथा वार्ताओं द्वारा सामान्य जन कल्याण के लिये प्रतिबद्धता दर्शायें। काथलिक एवं अमरीकी नागरिक होने के नाते हमारी प्राथमिकताएँ स्पष्ट हैं। उन्होंने लिखा, येसु ख्रीस्त के आदेशों पर चल हमारा एवं सभी काथलिकों का दायित्व है कि वे शांति निर्माता बनें तथा लोगों के बीच भ्रातृत्व भाव एवं विश्वास का संचार करें।           

सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार की टेलीफोन वार्ता में जो बाईडन के प्रति बधाइयाँ अर्पित कीं तथा उनपर ईश्वर के आशीर्वाद एवं अनुग्रह की मंगलयाचना की।  

सन्त पापा के प्रति आभार

इसी बीच, जो बाईडन की ट्राज़िशन टीम ने सन्त पापा एवं जो बाईडन के बीच गुरुवार की टेलीफोन वार्ता की प्रकाशना करते हुए कहा कि बधाइयों के लिये जो बाईडन ने सन्त पापा के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा भविष्य में मानव सेवा के लिये एक साथ काम करने की मंशा व्यक्त की है।   

ट्राज़िशन टीम के एक बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति-चुनाव में विजयी जो बाईडन ने आशीर्वाद और बधाई लिए सन्त पापा फ्राँसिस को धन्यवाद दिया तथा विश्व में शांति, सामंजस्य एवं पुनर्मिलन की दिशा में उनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।"

बयान में यह भी कहा गया कि जो बाईडन मानव परिवार के सदस्यों के बीच समानता स्थापित करने, निर्धनों की विशेष परवाह करने तथा आप्रवासियों एवं शरणार्थियों की सुरक्षा करने हेतु काथलिक कलीसिया के साथ मिलकर काम करने की मंशा रकते हैं।   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 November 2020, 11:18