तुर्की में भूकंप के बाद बचाव दल मलवों से लोगों को निकालते हुए तुर्की में भूकंप के बाद बचाव दल मलवों से लोगों को निकालते हुए 

संत पापा ने तुर्की में भूकंप पीड़ितों के लिए प्रार्थना की

तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप के बाद बचाव दल द्वारा इज़मिर में ढह गई इमारतों के मलबे से मृतकों और घायलों को निकालने का काम जारी है, भूकंप दूर तक एथेंस और इस्तांबुल में महसूस किया गया था।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 2 नवम्बर 2020 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने शक्तिशाली भूकंप से दो दिन पहले एजियन सागर क्षेत्र में लोगों के लिए प्रार्थना की अपील की।

रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के बाद वहाँ उपस्थित विश्वासियों को संबोधित करते हुए कहा, ʺआइए, हम एगियन सागर के क्षेत्र में आबादी के लिए भी प्रार्थना करें, जो दो दिन पहले, एक मजबूत भूकंप से प्रभावित हुआ है।ʺ

तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार दोपहर भूकंप आने से कम से कम 25 लोग मारे गए और 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अनेक इमारतें ध्वस्त हो गईं और क्षेत्र में कुल 470 झटकें दर्ज की गई।

यूएस भूगर्भीय सर्वे ने एक बयान में कहा, आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 मापा गया। आठ इमारतों के खंडहर में खोज और बचाव अभियान जारी है।

तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, पश्चिमी प्रांत इज़मीर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई। अब तक मलबे से कुछ 100 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है।

5,000 आपातकालीन सेवा कर्मचारी और 20 खोजी और बचाव कुत्ते बचाव प्रयास में भाग ले रहे हैं।

भूकंप ने समोस के ग्रीस द्वीप को भी हिला दिया जहां हाई स्कूल के दो छात्रों की मौत हो गई और कम से कम आठ लोग घायल हो गए।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 November 2020, 14:11