माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, सोमवार 23 नवम्बर 2020 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने एक वीडियो संदेश में अर्जेंटीना के सभी डॉक्टरों और नर्सों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप इस महामारी के गुमनाम नायक हैं। आप में से कितने लोगों ने बीमारों के करीब रहने के लिए अपने जीवन को खतरे में डाल दिया है! आपकी निकटता के लिए धन्यवाद, आपकी कोमलता के लिए धन्यवाद, व्यावसायिकता के लिए धन्यवाद, जिसके द्वारा आप बीमारों की देखभाल करते हैं।
नर्सों का दिन
21 नवंबर को "नर्सों का दिन" मनाया गया था, साथ ही उसी दिन रोगियों की सहायिका माता मरियम का पर्व था। अर्जेंटीना काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के स्वास्थ्य प्रेरितिक सेवा विभाग के अध्यक्ष "मॉनसिन्योर अल्बेर्टो बोचेटे द्वारा संत पापा के वीडियो संदेश को प्रसारित किया गया।
डॉक्टरों का दिन
संत पापा ने कहा कि गुरुवार 3 दिसंबर, हालांकि, "डॉक्टरों का दिन" होगा। "मैं सभी डॉक्टरों और नर्सों के करीब रहना चाहता हूँ। विशेष रूप से इस समय जब महामारी हमें पीड़ित पुरुषों और महिलाओं के करीब होने के लिए बुलाती है।" "मैं आपके लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे आप सभी को, आपके परिवारों को आशीर्वाद दें। आपके काम में और आपके साथ होने वाली समस्याओं में आपका साथ दें। जैसा कि आप बीमारों के नजदीक हैं ईश्वर आपके नजदीक हैं।
संत पापा फ्राँसिस ने अपने लिए भी प्रार्थना करने का आग्रह करते हुए अपना वीडियो संदेश समाप्त किया।