संत पापा फ्राँसिस और नामित कार्डिनल सिलवानो मारिया तोमासी संत पापा फ्राँसिस और नामित कार्डिनल सिलवानो मारिया तोमासी 

नामित कार्डिनल तोमासी ‘ऑर्डर ऑफ माल्टा’ के विशेष प्रतिनिधि

संत पापा फ्राँसिस ने नामित कार्डिनल तोमासी को सॉवरेन ऑर्डर ऑफ माल्टा के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया। वे कार्डिनल अंजेलो बेच्चु का स्थान लेते हैं, जिसने अक्टूबर में इस्तीफा दे दिया था।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 2 नवम्बर 2020 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को नामित कार्डिनल सिल्वानो मारिया तोमासी को सॉवरेन ऑर्डर ऑफ माल्टा के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया। यह उसकी जिम्मेदारी होगी कि वो अपने संवैधानिक चार्टर और कोड की सुधार प्रक्रिया में ऑर्डर ऑफ माल्टा के लिए वार्ताकार के रूप में कार्य करे।

महाधर्माध्यक्ष तोमासी को 28 नवंबर को एक समारोह के दौरान कार्डिनल मंडल सें सम्मिलित किया जाएगा। महाधर्माध्यक्ष तोमासी को भी निर्देश दिया गया है कि वे 8 नवंबर को ऑर्डर ऑफ माल्टा के ग्रैंड मास्टर चुने जाने वाले व्यक्ति की शपथ को ग्रहण करायेंगे।

80 वर्षीय महाधर्माध्यक्ष तोमासी अमेरिकी स्कालाब्रिनियन धर्मसंघ के सदस्य हैं, जिनके पास परमधर्मपीठ की राजनयिक सेवा में एक लंबा अनुभव है। वे जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व स्थायी पर्यवेक्षक हैं और वे समग्र मानव विकास को बढावा देने हेतु बने विभाग में सहयोग देते हैं।

1 नवंबर, रविवार को महाधर्माध्यक्ष तोमासी को लिखे अपने पत्र में, संत पापा फ्राँसिस लिखते हैं, “मैं आपको येरूसलेम, रोड्स और माल्टा (एसएमओएम) के संत जॉन के सॉवरिन मिलिटरी हॉस्पिटेलर ऑर्डर के लिए सहयोग करने के कार्य के साथ, संघ की भलाई के लिए अपने विशेष प्रतिनिधि के रूप में नामित करता हूँ।”

उन्होंने कहा कि "आप" किसी भी प्रश्न को तय करने के लिए आवश्यक सभी शक्तियों का प्रयोग करेंगे, जो आपको सौंपा गया जनादेश के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक हो सकता है, अगले ग्रैंड मास्टर की शपथ ग्रहण करायेंगे। आप परमधर्मपीठ और ऑर्डर ऑफ माल्टा संघ के बीच मेरे विशेष प्रवक्ता होंगे

ऑर्डर ऑफ माल्टा सन् 1113 से काथालिक कलीसिया के लोकधर्मियों का एक धार्मिक और अंतरराष्ट्रीय संघ है। इसके 100 से अधिक राज्यों और यूरोपीय संघ के साथ राजनयिक संबंध हैं और संयुक्त राष्ट्र में स्थायी पर्यवेक्षक का दर्जा है।

आज ऑर्डर ऑफ माल्टा अपने चिकित्सा, सामाजिक और मानवीय कार्यों के माध्यम से लोगों की देखभाल के लिए 120 देशों में सक्रिय है। यह विशेष रूप से सशस्त्र संघर्षों और प्राकृतिक आपदाओं के बीच रहने वाले लोगों की सहायता करने, चिकित्सा सहायता प्रदान करने, शरणार्थियों की देखभाल और जीवित रहने के लिए दवाइयां और बुनियादी उपकरण वितरित करता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 November 2020, 13:36