निकारागुआ के नये राजदूत श्री फ्रांसिस्को जेवियर का प्रत्यय पत्र स्वीकार करते हुए संत पापा फ्राँसिस निकारागुआ के नये राजदूत श्री फ्रांसिस्को जेवियर का प्रत्यय पत्र स्वीकार करते हुए संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने निकारागुआ के राजदूत का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया

संत पापा ने वाटिकन में निकारागुआ के नये राजदूत श्री फ्रांसिस्को जेवियर बत्तिस्ता लारा का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 12 अक्टूबर 2020 (रेई) : संत पापा फ्रांसिस ने सोमवार 12 अक्टूबर को वाटिकन के लिए निकारागुआ के नये राजदूत श्री फ्रांसिस्को जेवियर बत्तिस्ता लारा से मुलाकात की और उनका प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

परिचय

श्री फ्रांसिस्को जेवियर का जन्म 31 मई, 1960 को मानागुआ (निकारागुआ) में हुआ था। वे शादीशुदा हैं और उनके चार बच्चे हैं।

उन्होंने अर्थशास्त्री और समष्टि आर्थिक विशेषज्ञता हासिल की है। उन्होंने सेंट्रल अमेरिकन यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में मास्टर्स किया है और हायर मैनेजमेंट प्रोग्राम (आइएनसीएई, कोस्टा रिका) में भाग लिया है। वे लेखक हैं।

उन्होंने बुल्गारिया, स्पेन, ताइवान, फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका में विशेष पुलिस अध्ययन किया है। वे नागरिक सुरक्षा और आधुनिकीकरण और विकास कार्यक्रमों में विशेषज्ञ और सलाहकार रहे हैं।

उन्होंने निम्नलिखित पदों पर अपनी सेवा दी है:

- निकारागुआ राष्ट्रीय पुलिस के पहले आधुनिकीकरण और विकास कार्यक्रम के समन्वयक (1999-2005)

- निकारागुआ नेशनल पुलिस के डिप्टी डायरेक्टर जनरल और कमिश्नर जनरल (2001 -2005)

- लैटिन अमेरिका में नागरिक सुरक्षा और पुलिस सुधार पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सरकारी और गैर-सरकारी सहयोग एजेंसियों के लिए सलाहकार (2005 से)

- विभिन्न केंद्रीय अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर और व्याख्याता

- निकारागुआ राइटर्स सेंटर (सीएनई) के सदस्य, सांस्कृतिक मंच और हिस्पैनिक संस्कृति संस्थान (आईएनसीएच) और निकारागुआ के राष्ट्रीय स्वायत्त विश्वविद्यालय के विकास अध्ययन के लिए मिगुएल डी’स्कोटो ब्रॉकमैन सेंटर के सदस्य।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 October 2020, 14:10