कोविद महामारी के समय सन्त पापा फ्राँसिस वाटिकन के सन्त दामासो प्राँगण में कोविद महामारी के समय सन्त पापा फ्राँसिस वाटिकन के सन्त दामासो प्राँगण में 

आत्महत्या रोकथान विश्व दिवस पर सन्त पापा फ्राँसिस का ट्वीट

सन्त पापा फ्राँसिस ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित "आत्महत्या रोकथाम विश्व दिवस" पर एक विशेष ट्वीट प्रकाशित कर मन के द्वारों को खोलने का आग्रह किया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (रेई,वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित "आत्महत्या रोकथाम विश्व दिवस" पर एक विशेष ट्वीट प्रकाशित कर मन के द्वारों को खोलने का आग्रह किया है।   

गुरुवार, 10 सितम्बर को प्रकाशित अपने ट्वीट सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखा, "आज, # महामारी की गम्भीर नाटकीयता में, इतनी सारी निश्चितताओं के उखड़ जाने के समक्ष, इतनी उम्मीदों पर धोखा हो जाने के समक्ष, हमारे दिलों को जकड़ लेने वाले त्याग के भाव में, प्रभु येसु हममें से प्रत्येक से कहते हैं: "हिम्मत रखो: मेरे प्रेम के समक्ष अपने मन के द्वारों को खोलो। आप ईश्वर के सान्निध्य को महसूस करेंगे, जो अनवरत आपका भरण-पोषण करता है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 September 2020, 11:11