सितम्बर माह के लिए के पापा के वीडियो संदेश का आधिकारिक तस्वीर सितम्बर माह के लिए के पापा के वीडियो संदेश का आधिकारिक तस्वीर 

सितम्बर माह की प्रार्थना के लिए संत पापा का वीडियो संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने सितम्बर माह के वीडियो संदेश में, पृथ्वी के संसाधनों के प्रति सम्मान व्यक्त करने हेतु प्रेरित किया है ताकि "हम जिम्मेदारी के साथ सृष्टि की देखभाल कर सकें।"

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (रेई) – सितम्बर माह के लिए प्रार्थना की प्रेरिताई में संत पापा ने सभी से प्रार्थना का आग्रह किया है कि हम पृथ्वी के संसाधनों का सम्मान करना सीख सकें।

संत पापा हरेक माह एक वीडियो संदेश प्रकाशित करते हैं जिसमें वे एक निवेदन की प्रार्थना जारी करते हैं।

प्रार्थना की प्रेरिताई हेतु निवेदन प्रार्थना इस प्रकार है :

"हम ग्रह के संसाधनों का दोहन कर रहे हैं। उन्हें निचोड़ रहे हैं, मानो कि पृथ्वी एक संतरा हो। वैश्विक उत्तर के देशों और व्यवसायों ने दक्षिण के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करके खुद को समृद्ध किया है, एक पारिस्थितिक ऋण उत्पन्न किया है, इस ऋण को कौन चुकायेगा?

इसके साथ ही, यह पारिस्थितिक ऋण बढ़ जाती हैं जब बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ ऐसे कार्यों को करते हैं जिनको अपने देश में करने के लिए उन्हें कभी अनुमति नहीं मिलती।

आज, कल नहीं, आज हमें जिम्मेदारी के साथ सृष्टि की देखभाल करना है।

आइये, हम प्रार्थना करें ताकि ग्रह के संसाधन का दोहन न किया जाए बल्कि इसे न्याय एवं सम्मानपूर्ण तरीके से बांटा जाए।"   

दोहन को न, साझा को हाँ

हर साल 1 सितम्बर को सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस मनाया जाता है। इसी विश्व दिवस के साथ सृष्टि काल की शुरूआत होती है और 4 अक्टूबर को प्रकृति के संरक्षक संत फ्राँसिस असीसी के पर्व के दिन समाप्त होती है।

विश्वव्यापी संत पापा की प्रार्थना की प्रेरिताई का नेटवर्क वीडियो संदेश का निर्माण करता है जिसमें मानवता द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों और कठिनाइयों से संबंधित मुद्दों पर प्रार्थना आधारित होती है।     

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 September 2020, 09:07