संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने यूरोपीय संघ के राजदूत का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया

संत पापा फ्राँसिस ने यूरोपीय संघ के राजदूत श्रीमती अलेक्सांद्रा वालेनबर्ग-रूलोफ्स का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 28 सितम्बर 2020 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 28 सितम्बर को वाटिकन में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख एवं राजदूत श्रीमती अलेक्सांद्रा वालेनबर्ग-रूलोफ्स से मुलाकात की और उनका प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

बायोडेटा

श्रीमति एलेक्जेंड्रा वल्कनबर्ग-रोल्स का जन्म 1 जून 1970 को नीदरलैंड के रोडेन में हुआ था। वे शादीशुदा हैं और उसके 3 बच्चे हैं। इन्होंने इरास्मस विश्वविद्यालय, रॉटरडैम में जापानी अध्ययन में स्नातक (1993) और अर्थशास्त्र में पीएचडी (1995) किया है।

इन्होंने निम्नलिखित पदों पर कार्य किया हैं:

- न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में स्थायी मिशन और सूरीनाम दूतावास में विदेश मामलों के मंत्रालय में विभिन्न पदों पर सेवा (1996 - 2009)

- ग्वाटेमाला में दूतावास में मिशन के प्रमुख और विकास सहयोग के प्रमुख (2010 - 2012)

- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार और राजनीतिक और कानूनी मामलों के विभाग के विदेश मंत्रालय के प्रमुख (2012 - 2016)

- क्यूबा और जमैका के राजदूत (2016 - 2020)

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 September 2020, 13:51