खोज

देवदूत प्रार्थना के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित विश्वासी देवदूत प्रार्थना के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित विश्वासी 

प्रदर्शनकारियों एवं सरकारी अधिकारियों से संत पापा की अपील

संत पापा ने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे अपनी बातों को शांतिपूर्ण तरीके से, आक्रमण एवं हिंसा को निमंत्रण दिये बिना रखें। उन्होंने सार्वजनिक एवं सरकारी अधिकारियों से भी अपील की कि वे अपने सह-नागरिकों की आवाज सुनें, जिससे कि उनकी आकांक्षाएँ पूरी हो सके।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने विभिन्न घटनाओं की याद की। उन्होंने विश्व के विभिन्न हिस्सों में हो रहे प्रदर्शनों की भी याद की और कहा, "विगत सप्ताहों में हमने विश्व के कई हिस्सों में प्रदर्शन देखे, जो नागरिक समाज में बढ़ती असहजता को दर्शाता है, खासकर, विकट राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति के कारण।"  

संत पापा ने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे अपनी बातों को शांतिपूर्ण तरीके से, आक्रमण एवं हिंसा को निमंत्रण दिये बिना रखें। उन्होंने सार्वजनिक एवं सरकारी अधिकारियों से भी अपील की कि वे अपने सह-नागरिकों की आवाज सुनें, जिससे कि वे अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें, मानव अधिकार एवं नागरिक स्वतंत्रता हेतु सम्मान सुनिश्चित कर सकें। अंततः उन्होंने कलीसियाई समुदायों को निमंत्रण दिया कि वे अपने चरवाहों के मार्गदर्शन के अनुसार चलें, हमेशा वार्ता एवं मेल-मिलाप को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करें।

पवित्र भूमि के लिए दान संग्रह

संत पापा ने पवित्र भूमि के लिए दान संग्रह को प्रोत्साहन देते हुए कहा, "महामारी के कारण इस साल पवित्र भूमि के लिए परम्परागत दान संग्रह को पुण्य शुक्रवार के बदले, आज पवित्र क्रूस महापर्व के पहले दिन किया जा रहा है। वर्तमान परिस्थिति में दान संग्रह पवित्र भूमि में रहने वाले ख्रीस्तीयों के लिए और भी अधिक आशा एवं एकात्मता का चिन्ह है, जहाँ ईश्वर ने शरीरधारण किये एवं मरे तथा जी उठे। आज हम अपनी आत्मा, हृदय एवं कल्पना के साथ येरूसालेम की आध्यात्मिक तीर्थयात्रा कर रहे हैं जहाँ स्तोत्र ग्रंथ कहता है कि हमारा उदगम है। हम उन सभी समुदायों के प्रति उदारता प्रकट करें।

साइकिल चालकों का अभिवादन

तत्पश्चात् संत पापा ने सभी विश्वासियों का अभिवादन करते हुए कहा, "मैं रोम के विश्वासियों एवं विभिन्न देशों के तीर्थयात्रियों का अभिवादन करता हूँ, खासकर, मैं साइकिल चालकों का अभिवादन करता हँ जो पार्किंसंस की बीमारी से पीड़ित हैं और जिन्होंने पाविया से रोम की यात्रा की है।" उन्होंने कहा, "आप साहसी हैं। आपके साक्ष्य के लिए धन्यवाद।" संत पापा ने विबियो के मोंते कास्तेल की दुःखों की माता संस्था के सदस्यों का अभिवादन किया।

संत पापा ने लौदातो सी समुदाय की भी याद की एवं उनके कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इटली के परिवारों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जिन्होंने अगस्त माह में तीर्थयात्रियों के आतिथ्य के लिए अपने आप को तैयार किया।

अंत में उन्होंने अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित कीं।     

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 September 2020, 13:29