संत पापा फ्राँसिस बुधवारीय आम दर्शन समारोह में संत पापा फ्राँसिस बुधवारीय आम दर्शन समारोह में  

सच्चा प्यार हमें फलदायी और स्वतंत्र बनाता है, संत पापा

विश्व की कलीसियाएँ ‘सृष्टि के मौसम’ के तहत विभिन्न समारोहों और प्रार्थनाओं का आयोजन कर हमारे आम घर की सुरक्षा और देखभाल में अपना योगदान दे रही हैं। संत पापा ने भी बुधवारीय आमदर्शन समारोह का लाभ उठाते हुए आम घर की देखभाल और शत्रुओं से भी प्रेम करने हेतु प्रेरित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 09 सितम्बर 2020 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को आम दर्शन समारोह में अपनी धर्मशिक्षा के दौरान "सामान्य भलाई" की अवधारणा पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए हमारे सामाजिक प्रेम को सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसी के मद्देनजर संत पापा ने 4 ट्वीट प्रेषित किया,जो इस प्रकार हैं।

1ला ट्वीट

ʺमहामारी और सामाजिक-आर्थिक संकट के प्रति ख्रीस्तियों की प्रतिक्रिया प्रेम पर आधारित है, सबसे बढ़कर, ईश्वर का प्रेम जो हमेशा हमारे सामने आता है (1योहन 4:19)। जब हम इस दिव्य प्रेम का स्वागत करते हैं, तो हम भी इसी तरह से प्रतिक्रिया दे सकते हैं।ʺ #आम दर्शन समारोह

2रा ट्वीट

ʺएक वायरस जो अवरोधों, सीमाओं, सांस्कृतिक या राजनीतिक भेदों को नहीं पहचानता है, उसका सामना एक साथ बाधाओं, सीमाओं या भेदों के बिना प्रेम से करना चाहिए।ʺ #आम दर्शन समारोह

3रा ट्वीट

ʺदुश्मनों सहित सभी को प्यार करना मुश्किल है - मैं कहूंगा कि यह एक कला भी है! लेकिन एक कला जिसे सीखा और बेहतर बनाया जा सकता है। सच्चा प्यार, जो हमें फलदायी और स्वतंत्र बनाता है, हमेशा विस्तार और समावेशी होता है। यह प्यार दूसरों की परवाह करता है, चंगा करता है और भलाई करता है।ʺ#आम दर्शन समारोह

4था ट्वीट

ʺसामान्य भलाई के लिए सभी की भागीदारी की आवश्यकता होती है यदि हर कोई अपने हिस्से का योगदान देता है और यदि किसी को भी पीछे नहीं छोड़ा जाता है, तो हम साम्यवादी, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और यहां तक कि पर्यावरण के साथ अच्छे संबंधों को फिर से बना सकते हैं।ʺ #आम दर्शन समारोह, # लौदातो सी

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 September 2020, 14:17