फादर रॉबर्टो मालगेसिनी फादर रॉबर्टो मालगेसिनी  

शहीद फादर रॉबर्टो उदारता के साक्षी, संत पापा

बुधवारीय आम दर्शन समारोह समापन के पहले इतालवी-भाषी विश्वासियों को अभिवादन कर संत पापा फ्राँसिस ने कोमो धर्मप्रांत के एक पुरोहित फादर रॉबर्टो मालगेसिनी को याद किया जिसकी मंगलवार सुबह हत्या कर दी गई। संत पापा ने वहाँ उपस्थित समुदाय के साथ मिलकर कुछ देर मौन प्रार्थना की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 16 सितम्बर 2020 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत दामासो प्रांगण में बुधवारीय आम दर्शन के दौरान इटली वासियों का अभिवादन किया और कोमो के पुरोहित डॉन रॉबर्टो मालगेसिनी की हत्या के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया और उनकी आत्मा की अनंत शाति के लिए और हत्या करने वाले के लिए भी प्रार्थना की। पुरोहित की हत्या विदेशी मूल के एक बेघर व्यक्ति ने की जो मानसिक रुप से बीमार है।

संत पापा ने कहा, ʺमैं डॉन रॉबर्टो मालगेसिनी के परिवार के सदस्यों और कोमो समुदाय के दर्द और प्रार्थना में शामिल होता हूँ और जैसा कि उनके धर्माध्यक्ष ने कहा, मैं उनकी गवाही के लिए ईश्वर की स्तुति करता हूँ, अर्थात् शहादत के लिए, गरीबों के प्रति उदारता की इस गवाही के लिए। आइए, हम पुरोहित रॉबर्टो मालगेसिनी के लिए और सभी पुरोहितों और धर्मबहनों के लिए मौन प्रार्थना करें, जो जरूरतमंद और समाज द्वारा अस्वीकार किए गए लोगों के साथ काम करते हैं।ʺ इतना कहने के बाद संत पापा फ्राँसिस और वहाँ उपस्थित विश्वासियों ने कुछ देर मौन रहकर उनके लिए प्रार्थना की।

डॉन रॉबर्टो मालगेसिनी की मृत्यु की खबर सुनकर कोमो के धर्माध्यक्ष ऑस्कर कैंटोनी ने गहरा दुख व्यक्त किया। साथ ही डॉन रॉबर्टो के लिए भी गर्व महसूस करते हैं जो हमेशा सबसे गरीबों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहे थे।

फादर मालगेसिनी का जन्म 1969 में इटली के सोंद्रियो प्रांत में मोरबेग्नो में हुआ था। 13 जून 1998 में उनका पुरोहिताभिषेक हुआ। उन्होंने 2008 से कोमो धर्मप्रांत में एक पुरोहित के रूप में सेवा की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 September 2020, 14:31