यूएन के महासचिव अंतोनियो गुट्टेरेस के साथ संत पापा फ्राँसिस यूएन के महासचिव अंतोनियो गुट्टेरेस के साथ संत पापा फ्राँसिस 

न्यूयॉर्क की यात्रा के 5 साल बाद यूएन को संत पापा का संदेश

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने इस बात की पुष्टि दी है कि संत पापा फ्राँसिस न्यूयॉर्क में अपनी ऐतिहासिक यात्रा के पाँच साल बाद, 22 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को एक संदेश भेजेंगे। यह एक महत्वपूर्ण सत्र होगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन  सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 17 सितम्बर 20 (रेई)- संत पापा फ्राँसिस संदेश भेजकर संयुक्त राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे। इस बात की जानकारी वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रनी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए 16 सितम्बर को दी। उन्होंने कहा, "संत पापा फ्रांसिस अपने संदेश से संयुक्त राष्ट्र की महासभा को सम्बोधित करेंगे, जो 22 सितम्बर के बाद एक उच्च स्तरीय सप्ताह का हिस्सा होगा।

गुट्टेरेस ˸ मैं युद्धविराम की अपील दोहराता हूँ

संयुक्त राष्ट्र की 75वीं महासभा का अगला सत्र न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में आयोजित किया गया है। 15 सितम्बर को यूएन के महासचिव अंतोनियो गुट्टेरेस ने सरकारों से अपील की थी कि मार्च में किए गए, 2020 तक वैश्विक युद्धविराम के लिए उनके अनुरोध का पालन किया जाए। उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस आज विश्व में वैश्विक सुरक्षा का मुख्य भय बन गया है, अतः उन्होंने कहा, "मैं मार्च के युद्धविराम नीति का आह्वान करता हूँ।" पत्रकारों से बातें करते हुए महासचिव ने कहा कि अफगानिस्तान से सूडान में कुछ सकारात्मक संकेत दिखाई पड़ रही हैं। हम शांति के कुछ ठोस कदमों को देख रहे हैं। सीरिया, लीबया, यूक्रेन और अन्य जगहों में युद्धविराम कूटनीति के लिए स्थान बना सकते हैं। उन्होंने यमन के बारे कहा कि वहाँ हम संघर्ष- विराम और राजनीतिक प्रक्रिया को फिर से शुरू करने पर जोर दे रहे हैं।   

जलवायु मुद्दा एवं कोविड-19

संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रमुख विषय होंगे ˸ जलवायु मुद्दे। गुटेरेस ने ग्रीनहाउस गैसों की अत्यधिक संकेंद्रण के बारे में चेतावनी दी, जिसके कारण अब तक की सबसे गर्म ग्रीष्म दर्ज की गई और विनाशकारी आग लगी। महासचिव ने सभा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "यह वर्ष हमारे संगठन के जीवन में मौलिक होगा (...) हमें स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने और उपचार एवं टीकों के विकास तथा समान वितरण का समर्थन करके, कोरोनोवायरस महामारी के तत्काल प्रभाव का जवाब देना जारी रखना चाहिए, लेकिन हमें 2030 एजेंडा और पेरिस समझौते के आधार पर, एक मजबूत स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए भी खुद को तैयार करना चाहिए। "।

22 सितम्बर को सत्र की शुरूआत

महासभा के इस सत्र के नये अध्यक्ष तुर्की के राजदूत वोल्कान बोज़किर है। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ही एक मात्र राष्ट्रपति होंगे जो व्यक्तिगत रूप से यूएन मुख्यालय में उपस्थित होंगे तथा महासभा आरम्भ होने पर वर्चुवल महासभा को सम्बोधित करेंगे। वास्तव में, महामारी के इस समय में आवश्यक शारीरिक दूरी जैसे सभी एहतियाती उपायों का पालन किया जाएगा।

संत पापा फ्राँसिस की संयुक्त राष्ट्र यात्रा

ठीक पांच साल पहले सितम्बर 2015 को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में संत पापा फ्राँसिस ने ऐतिहासिक रूप से महासभा को सम्बोधित किया था जो अमरीका में उनकी प्रेरितिक यात्रा का एक हिस्सा था। उस अवसर पर संत पापा ने महासभा के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए अपील की थी कि वे गरीबों तथा जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा था, "विश्व एक तत्काल एवं प्रभावशाली समाधान की मांग करती है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 September 2020, 15:11