संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने साप्ताहिक आमदर्शन समारोह को फिर से शुरू की

गर्मी के थोड़े अवकाश के बाद,संत पापा फ्राँसिस ने 5 अगस्त, बुधवार को वाटिकन प्रेरितिक भवन की लाइब्रेरी से अपना साप्ताहिक बुधवारीय आमदर्शन समारोह शुरू किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 5 अगस्त 2020 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस का ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त हो गया है। बुधवार, 5 अगस्त से संत पापा फ्राँसिस ने अपने साप्ताहिक आमदर्शन समारोह को फिर से शुरू किया, जिसे उन्होंने पूरे जुलाई महीने में निलंबित कर दिया था। 7 मार्च को संत पौल छठे सभागार में अंतिम बार विश्वासियों के साथ आमदर्शन समारोह किया गया था। साप्ताहिक आमदर्शन समारोह स्थानीय रोम के समय अनुसार 9:30 शुरू होती है और लगभग एक घंटे तक चलती है। आमदर्शन समारोह के बाद, संत पापा फ्राँसिस कुछ लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करते हैं।

7 मार्च को अंतिम आमदर्शन समारोह के बाद, वाटिकन ने कोरोनोवायरस महामारी के प्रसार को रोकने के उपायों के अनुपालन करते हुए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण से प्रेरितिक भवन के पुस्तकालय में आमदर्शन समारोह को स्थानांतरित किया गया।

संत पापा की धर्मशिक्षा माला

संत पापा फ्राँसिस बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान ख्रीस्तीय विश्वास पर आधारित धर्मशिक्षा देते हैं। 5 अगस्त को वे अपनी 318 वीं धर्मशिक्षा संदेश दिया। जुलाई महीने के अलावा जब संत पापा अपने प्रेरितिक यात्रा पर होते हैं तो आमदर्शन समारोह को निलंबित कर दिया जाता है। जैसे ही संत पापा फ्राँसिस अपनी प्रेरितिक यात्रा से लौटते हैं और कभी-कभी तो उनकी वापसी के अगले दिन ही वे आमदर्शन समारोह की अगुवाई करते हैं और वे अपनी यात्रा के बारे दर्शकों से साझा करते हैं।  

आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा की धर्मशिक्षा का संक्षिप्त सारांश 7 भाषाओं: फ्रेंच, अंग्रेजी, जर्मन, स्पेनिश, पुर्तगाली, अरबी और पोलिश में अनुवाद किया जाता है। उनकी धर्मशिक्षा के लंबे सारांश वाटिकन समाचार पर प्रकाशित किए जाते हैं। आमदर्शन समारोह को वाटिकन मीडिया यूट्यूब चैनल के विभिन्न भाषा चैनलों पर उपलब्ध प्लेबैक के साथ लाइव देखा जा सकता है।

अब तक, संत पापा फ्राँसिस ने धर्मशिक्षा की 15 श्रृंखलाएँ पूरी कर ली हैं। पहली श्रृंखला प्रेरितों का धर्मसार पर थी। इस श्रृंखला के बाद के विषय इस प्रकार थे: संस्कार, पवित्र आत्मा के उपहार, कलीसिया, परिवार, दया, ख्रीस्तीय आशा, युखारिस्त, बपतिस्मा, दृढीकरण, दस आज्ञाएँ, हमारे पिता हमारे, प्रेरित चरित और आशीर्वचन।

संत पापा फ्राँसिस की अपील

कभी-कभी, संत पापा फ्राँसिस आमदर्शन समारोह के समापन पर अपील करते हैं। इनमें से कुछ युद्ध और आतंक से प्रभावित क्षेत्रों में शांति के लिए अपील करते हैं। संत पापा सताए गए ईसाइयों के लिए, प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों के लिए,कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए, पलायन, बेरोजगारी या गरीबी जैसी त्रासदियों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए ईसाई एकजुटता की अपील करते हैं। गर्मियों की छुट्टी से पहले अपने आमदर्शन समारोह में, उन्होंने मेक्सिको में भूकंप के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की। 10 जून को, उन्होंने बाल श्रम की त्रासदी की निंदा की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 August 2020, 13:32