पारागुवाई के एक मार्ग पर आइसक्रीम बेचता एक व्यक्ति पारागुवाई के एक मार्ग पर आइसक्रीम बेचता एक व्यक्ति 

संत पापा द्वारा लैटिन अमेरिका में 168 परियोजनाओं का वित्त पोषण

लैटिन अमेरिका और कैरेबियन में संत पापा के उदार पहलों को बड़े पैमाने पर लैटिन अमेरिका और कैरेबियन के लिए पॉपुलोरम प्रोग्रेसियो फाउंडेशन के माध्यम से किया गया है, जो समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने वाले वाटिकन के विभाग के तहत काम कर रहा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 5 अगस्त 2020 (वाटिकन न्यूज) : 29-30 जुलाई को आयोजित ऑनलाइन वार्षिक बैठक के दौरान, पॉपुलोरम प्रोग्रेसियो फाउंडेशन के निदेशक मंडल ने कई प्रस्तावों में से 138 सामाजिक विकास परियोजनाओं का चयन किया, जो लैटिन अमेरिकी और कैरिबियन समुदायों और सबसे जरुरत मंद क्षेत्रों की विकास परियोजनायें हैं।

महामारी के दौरान कलीसिया के कार्य

इनके अलावा, पहले से ही संचालित 30 खाद्य सहायता परियोजनाएं, जून में निदेशक मंडल द्वारा पहले ही अनुमोदित की गई थीं। यह संत पापा फ्राँसिस द्वारा फाउंडेशन और वाटिकन कोविद-19 आयोग के बीच सहयोग के रूप में एक अनुरोध के जवाब में था, जिसे संत पापा ने रोमन कूरिया और अन्य एजेंसियों के सहयोगियों के साथ मिलकर मार्च में नया विभाग स्थापित किया था। 23 देशों की 168 परियोजनाएं पूरे मानव परिवार में चल रही महामारी के प्रति  कलीसिया की चिंता और प्रेम को व्यक्त करती हैं।

निदेशक मंडल ने क्षेत्र में कोरोनावायरस महामारी के परिणामों का भी विश्लेषण किया। चयनित प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य वायरस के अल्प और मध्यकालिक प्रभावों को कम करने में मदद करना है।

आभासी बैठक में, विभाग के प्रीफेक्ट और फाउंडेशन के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन  ने धन्यवाद दिया और सदस्यों को उन लोगों की ओर से समर्पण और उत्साह के साथ काम करना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया, जिन्हें इस कठिन परिस्थिति में उनके समर्थन की आवश्यकता है।

वार्षिक बैठक में कई प्रतिभागियों के बीच इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीईआइ) के तीसरी दुनिया के पक्ष में चैरिटेबल हस्तक्षेप समिति के प्रतिनिधि थे, जो अधिकांश परियोजनाओं का वित्त पोषण करते हैं। एक अमेरिकी उदार संघ, क्रॉस काथलिक आउटरीच के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जो 2018 से उन्हें बड़ी मात्रा में निधि दे रहा है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 August 2020, 13:20