वेंटिलेटर वेंटिलेटर 

संत पापा द्वारा ब्राजील को वेंटिलेटर, अल्ट्रा साउंड स्कैनर दान

संत पापा ने ब्राजील अस्पतालों के लिए वेंटिलेटर, अल्ट्रा साउंड स्कैनर दान किया। संत पापा के उदारता कार्यालय का कहना है कि एक इतालवी गैर-लाभकारी ‘होप एसोशिएसन’ (आशा संगठन) ने उपकरणों की खरीदारी और वितरण का भार लिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार 18 अगस्त 2020 ( वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने कोविद-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित समुदायों और देशों के लिए उदारता और एकजुटता हेतु हार्दिक अपील की। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पीड़ितों के प्रति निकटता और स्नेह के ठोस कृत्यों को जारी रखा है।

संत पापा फ्राँसिस द्वारा उदारता के सभी कार्य़ उदारता कार्यालय के माध्यम से किया जाता है। इस विभाग द्वारा उदारता संबंधी कार्य पोलिश कार्डिनल कोनराड क्रेजवस्की के नेतृत्व में किया जाता है।

कार्डिनल क्रेजवस्की ने सोमवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा कि संत  पापा के दान को ब्राजील के लिए निर्देशित किया जा रहा है। आठ ड्रेगर गहन देखभाल वेंटिलेटर और 6 पोर्टेबल फ़ूजी अल्ट्रासाउंड स्कैनर ब्राजील के जरूरतमंद अस्पतालों में भेजे जा रहे हैं।

होप एसोसिएशन

कार्डिनल क्रेजवस्की का कहना है कि ब्राजील के भेजा गया दान इटली के गैर-लाभकारी समूह ‘होप एसोसिएशन’ की उदार प्रतिबद्धता से संभव हो पाया है। यह एसोसिएशन जरूरतमंद बच्चों और समुदायों की मदद करता है। स्वास्थ्य और शिक्षा पर मानवीय परियोजनाओं में अत्यधिक विशिष्ट, होप एसोसिएशन के सदस्य, दाताओं के माध्यम से उच्च तकनीक वाले जीवन-रक्षक चिकित्सा उपकरण प्राप्त करने के तरीके ढूंढते हैं और अस्पतालों में उन्हें पहुँचाने और स्थापना की व्यवस्था करते हैं।

 जरूरतमंदों की मदद करना

इन चिकित्सा उपकरणों को प्रेरितिक राजदूत द्वारा चुने गए ब्राजील के अस्पतालों में पहुंचाया जाएगा, ताकि ख्रीस्तियों की एकजुटता और दान वास्तव में सबसे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर सके।" कई अवसरों पर, संत पापा के उदारता कार्य संबंधी कार्यालय ने दुनिया भर में आपातकालीन और गरीबी की स्थितियों में कई स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दान की जाने वाली चिकित्सा सामग्री और उपकरण जुटाए हैं ताकि कई मानव जीवन का इलाज और जीवन बचाया जा सके।

संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद, ब्राजील में दुनिया का सबसे खराब कोरोना वायरस परिदृश्य है, जिसमें 3.3 मिलियन से अधिक संक्रमण मामलें दर्ज की गई हैं और महामारी की शुरुआत के बाद से 108,000 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 August 2020, 14:23