Preziosi libro Indimenticabile su Giovanni Paolo I Albino Lucianiaem.jpg

जॉन पौल प्रथम फाऊडेशन द्वारा वैज्ञानिक समिति नामित

दिलिप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरूवार, 27 अगस्त 2020 (रेई) बुधवार को वाटिकन ने संत पापा जॉन पौल प्रथम की 42वीं सालगिराह की यादगारी मानते हुए उनके नाम नये वैज्ञानिक संस्थान और उसके सदस्यों के नामों की घोषणा की।

वाटिकन राज्य के सचिव और नये संस्थान के अध्यक्ष कार्डिनल पियोत्रो परोलीन ने संत पापा जॉन पौल प्रथम फाऊडेशन के सदस्यों की नियुक्ति की जो 3 जुलाई को एक प्रबंधकारणी समिति में पूरी हुई थी। इस संस्थान के सदस्य निम्नलिखित हैं जिनका कार्यकाल पांच वर्षों का होगा।

-डा. स्तेफानिया फालास्का, संस्थान के उप-अध्यक्ष जो संस्थान के कार्यों की देखरेख करेंगे जिनके निर्देशन में ये अन्य कार्य करेंगे-

-प्रध्यापक कार्लो ओस्सोला, दर्शनशास्त्र के प्रध्यापक महाविद्लायल दे फ्रांस, पेरिस।

-प्रध्यापक दारियो भिलाती, ईशशास्त्र विभाग के संचालक,परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन महाविद्लाय, रोम।

-महामहिम गिलफ्रेदो मारेंगो, रोम संत पौल द्वितीय परमधर्मपीठीय ईशशास्त्र वैवाहिक जीवन और परिवार संस्थान के उपाध्यक्ष।

-प्रध्यापक माऊरो भेलाती, जोन 13वें  फाउंडेशन फॉर रिलिजियस साइंसेज के सहयोगी और जो संत पापा जोन पौल प्रथम के संत प्रकरण संबंधित कार्यों के निरीक्षक।

-पुरोहित दियेगो स्तारतोरेल्ली पुस्तकालय संचालक और वेनिस क्षेत्र के ऐतिहासिक पुरालेख।

-डा. लोरीस सेराफीनी, पुरालेखक, अल्बिनो लुसियानी संग्रहालय के निदेशक कानाले दे-अगोदो।

विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख किया गया है कि वैटियन के प्रेरितिक अभिलेखागार, धर्माध्यक्ष सर्जियो पैगानो और वाटिकन प्रेरितिक पुस्तकालय के अध्यक्ष फा. सीज़र पासिनी भी संस्थान की समिति में एक अहम भूमिका निभाएंगे।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 August 2020, 14:41