खोज

DOMINICAN REPUBLIC CHINA DOMINICAN REPUBLIC CHINA 

कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में "पोप फ्राँसिस" जहाज अस्पताल

"पोप फ्रांसिस जहाज अस्पताल" द्वारा अमाजोन नदी के किनारे कोरोनोवायरस प्रभावित समुदायों के लिए चिकित्सा उपकरण और सहायता पहुँचायी जा रही है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

अमाजोन, मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (वीएन)- जहाज समन्वय टीम के सदस्य ब्रादर जोएल सौसा ने कहा, "इस जहाज के द्वारा नदी के किनार बसे लोगों के लिए चमत्कार हो चुका है, चंगाई और आशा प्रदान की जा चुकी है, अतः इस स्वास्थ्य आपालकाल के समय में इसे जारी रखना और भी आवश्यक  हो गया है।"   

"पोप फ्राँसिस जहाज अस्पताल" को एक साल से चलाया जा रहा है और इसके द्वारा नदी के किनारे बसे करीब 7 लाख लोगों को मेडिकल सुविधा और सहायता प्रदान की गई है। उनमें से कई ब्राजील के अमाजोन के वर्षावन के आदिवासी समुदाय हैं।  

विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि जबकि अमाजोनी वर्षावन क्षेत्र में वन उजड़ रहे हैं, आदिवासियों का जीवन अधिक जोखिम में है क्योंकि कोरोनोवायरस से मृत्यु दर में ब्राजील की आबादी पहले से दोगुनी है।

उत्तम चिकित्सा देखभाल के अभाव एवं निकटतम गहन देखभाल इकाइयाँ की अत्यधिक दूरी के कारण यह स्थिति चरम पर है।

लातीनी अमरीकी, काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के वेबसाईट में प्रकाशित एक साक्षात्कार में ब्रदर सौसा ने प्रकट किया है कि जहाज पर सवार चिकित्सा और रसद टीम विशेष रूप से महामारी से लड़ने के लिए पुनर्गठित हुई है।

उन्होंने कहा है कि चालक दल, स्थानीय लोगों में जागृति लाने एवं जानकारी उपलब्ध करने के लिए समर्पित है और पहले स्थान पर आउट पेशेंट उपचार पेश करता है।

उन्होंने कहा, "हम मुख्य रूप से फ्लू के समान लक्षण दिखने पर एवं कोविड-19 के हल्के मामलों की चिकित्सा कर रहे हैं, साथ ही डॉक्टर्स सलाह दे रहे हैं और हम दवाईयों का वितरण कर रहे हैं।"  

संत पापा फ्राँसिस

32 मीटर लंबी नाव के चालक दल में 23 चिकित्सा विशेषज्ञ हैं। जहाज में सलाह लेने के लिए कमरा, एक ऑपरेटिंग थिएटर, परीक्षण और निदान के लिए एक प्रयोगशाला, और एक दवाखाना एवं टीकाकरण केंद्र हैं। यहाँ एक्स-रे, मैमोग्राम, इको-कार्डियोग्राम और नेत्र चिकित्सा तथा दंत चिकित्सा आदि के विशेषज्ञ उपलब्ध हैं।

पहल को, उत्तरी ब्राजील के ओबिदोस के धर्माध्यक्ष बर्नार्डो बहलमन द्वारा रियो डी जनेरियो में अस्पताल चलाने वाले गॉड ऑफ द प्रोविडेंस में सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी के धर्मबंधुओं के साथ स्थापित किया गया था।

संत पापा फ्राँसिस अस्पताल जहाज अमाजोन क्षेत्र में ईश वचन एवं स्वस्थ्य सुविधा लाता है। इसकी शुरूआत 2019 में की गई थी, तब से इसने कई जरूरतमंद लोगों की मदद की है एवं कई समुदायों के साथ अमाजोन के तटीय क्षेत्र के लोगों की देखभाल की है।

संत पापा फ्राँसिस द्वारा अल्टरा साऊंड मशीन का दान, इस मिशन के लिए उनके समर्थन का एक ठोस चिन्ह है।  

जहाज चालक दल एवं इसको बढ़ावा देनेवाले दल को सम्बोधित पत्र में संत पापा फ्राँसिस ने कहा है कि "कलीसिया एक अस्पताल क्षेत्र बनने और बिना भेदभाव के सभी का स्वागत करने के लिए बुलाया गया है।" उन्होंने गौर किया है कि कलीसिया अब जल पर अस्पताल के रूप में भी अपने आप को प्रस्तुत कर रहा है।  

"येसु के समान जो पानी पर चलते हुए आये, आँधी को शांत किया और शिष्यों के विश्वास को मजबूत किया, यह जहाज भी परित्यक्त एवं जरूरतमंद लोगों के लिए आध्यात्मिक आराम एवं शांति प्रदान करेगा।"

    

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 July 2020, 16:28