खोज

रियो दी जनेरियो में घूमते हुए लोग रियो दी जनेरियो में घूमते हुए लोग 

संत पापा द्वारा ब्राजील में एकजुटता की पहल की प्रशंसा

कार्डिनल माइकेल चरनी के माध्यम से भेजे गये एक संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील में कोविद -19 संकट के बीच भूख से लड़ने के लिए सेम टेरा आंदोलन के प्रयासों की प्रशंसा की है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 29 जुलाई 2020 (वाटिकन न्यूज) :  चूंकि दुनिया में चल रहे कोविद -19 संकट के कारण चुनौतियों का सामना करना जारी है, ब्राजील में भूमिहीन श्रमिकों का एक आंदोलन ʺसेम टेरा मूवमेंटʺ (एमएसटी कमजोर लोगों को भूख के संकट से लड़ने में मदद कर रहा है। अब तक, आंदोलन ने 2,500 टन भोजन वितरित किया है।

25 जुलाई ब्राजील के ग्रामीण श्रमिकों के दिवस पर, समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने हेतु बने विभाग के तहत प्रवासियों और शरणार्थियों के अनुभाग के अवर सचिव, कार्डिनल माइकल चरनी एसजे, के माध्यम से भेजे गये संदेश में संत पापा ने ʺसेम टेरा मूवमेंटʺके प्रयासों की सराहना की।

कार्डिनल चरनी ने संदेश में लिखा, "संत पापा फ्राँसिस की ओर से और मेरी ओर से भी, हम ब्राजील में भूमिहीन श्रमिकों के परिवारों द्वारा किए जा रहे भोजन वितरण पर अपनी खुशी व्यक्त करना चाहते हैं।"

"शहरों से दूर ग्रमीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के लिए भूमि के उत्पादन को साझा करना ईश्वर के राज्य का प्रतीक है जो एकजुटता और भ्रातृत्व का प्रतीक है।"

साझा करने से जीवन मिलता है

कार्डिनल चरनी ने याद किया कि जब येसु ने भूखी-प्यासी भीड़ को देखा, तो वे दया से भर आये और उन्हें खिलाने के लिए रोटियों का चमत्कार किया। लोगों ने खाया और 12 टोकरे रोटियाँ बच गई थी। (मारकुस 6:34 - 44)।

उन्होंने कहा, "साझा करने से जीवन मिलता है, भ्रातृत्व मजबूत होता और समाज को बदल देता है। हमें उम्मीद है कि आपका यह कार्य अन्य समूहों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा," क्योंकि ईश्वर ‘प्रसन्नता से देने वाले को प्यार करता है।'(2 कुरि 9: 7)।"

आशीर्वाद

संदेश के अंत में, कार्डिनल चरनी ने कोविद -19 संकट के बीच लोगों पर ईश्वर के आशीर्वाद और सुरक्षा का आह्वान किया।"पवित्र आत्मा आपको कोविद -19 वायरस से बचाये और आपको सामाजिक अलगाव के इस समय में साहस और आशा प्रदान करे! आप लोग जो खेतों में काम करते हैं और भूमि के वितरण के लिए संघर्ष करते हैं और हमारे सामान्य घर की देखभाल करते हैं ईश्वर आप सभी के परिवारों की रक्षा और आशीर्वाद प्रदान करें!"

सेम टेरा आंदोलन

दक्षिणी ब्राजील में भूमि सुधार के माध्यम से गरीब श्रमिकों के लिए भूमि तक पहुंच बनाने हेतु 1980 के दशक में भूमिहीन श्रमिक आंदोलन (एमएसटी) शुरू किया गया था।

आज एमएसटी देश के 26 राज्यों में से 24 में मौजूद है और लगभग 370,000  स्थायी परिवारों और लगभग 100,000 विस्थापित परिवारों की मदद करता है। इसमें 100 सहकारी समितियां, 96 उद्योग और 1900 संघ शामिल हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 July 2020, 13:58