इटली के डॉक्टरों एवं नर्सों से मुलाकात करतें संत पापा इटली के डॉक्टरों एवं नर्सों से मुलाकात करतें संत पापा  

महामारी के बाद नई शुरूआत किस तरह करें

संत पापा फ्राँसिस ने महामारी के बाद नई शुरूआत, उदारता और प्रेम में बने रहकर करने की सलाह दी।

उषा मनोरम ातिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 25 जून 2020 (रेई)- विश्व के कई देश अब भी कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं जबकि कुछ देश इससे निपटने में सफल भी हो रहे हैं। कोरोना वायरस संकट काल में बहुत कुछ बदल चुका है और अब नई शुरूआत करने की आवश्यकता है।

संत पापा फ्राँसिस ने महामारी के बाद नई शुरूआत, उदारता और प्रेम में बने रहकर करने की सलाह दी।

उन्होंने आज के ट्वीट संदेश में लिखा, "आइये हम, उदारता, मुक्त प्रेम के अनेक उदाहरणों से नई शुरूआत करें, जिन्होंने इन महिनों में हमें बहुत अधिक अपनात्व, चिंता और त्याग दिखाया है। भ्रातृत्व एवं नागरिक सहअस्तित्व को पोषित करने के लिए हमें इनकी आवश्यकता है। इस तरह हम इस संकट से अधिक मजबूत हो जायेंगे।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 June 2020, 18:00