खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पेत्रुस की प्रतिमा संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पेत्रुस की प्रतिमा 

नए सिरे से मानवता का निर्माण करें, संत पापा फ्राँसिस

संत पेत्रुस और पौलुस के पर्व दिवस पर संत पापा फ्राँसिस ने दो ट्वीट कर सभी विश्वासियों से कलीसिया को नवीवीकृत और नए सिरे से मानवता का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 29 जून 2020 (वाटिकन न्यूज) : काथलिक कलीसिया 29 जून को रोम शहर के संरक्षक संत पेत्रुस और पौलुस का त्योहार मनाती है। रोम शहर के बाहर संत पौलुस को मार डाला गया जो आज त्रे फोन्ताने के नाम से जाना जाता है। संत पौलुस की कब्र पर संत पौलुस का महागिरजाधर स्थापित है। संत पेत्रुस को रोम में क्रूस पर उलटा लटकाकर मार डाला गया। संत पेत्रुस महागिरजाघर में उनका शरीर सुरक्षित रखा गया है। इस दिवस पर संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट कर सभी विश्वासियों से कलीसिया की एकता और मानवता के अपने को समर्पित करने हेतु प्रेरित किया।

1ट्वीट

पहले ट्वीट में संत पापा ने लिखा, ʺप्रेरित पेत्रुस और पौलुस के त्योहार पर, मैं दो प्रमुख शब्दों को साझा करना चाहूंगा: वो है एकता और भविष्यवाणी। प्रभु हम प्रत्येक से पूछते हैं : क्या तुम एकता के निर्माता बनना चाहते हो? क्या तुम पृथ्वी पर मेरे भविष्यवक्ता बनना चाहते हो?  आइये, हम हिम्मत के साथ इसका जवाब दें, हाँ, मैं बनना चाहता हूँ!ʺ

2 ट्वीट

दूसरे ट्वीट में संत पापा ने लिखा, ʺजिस तरह प्रभु ने सिमोन को पेत्रुस याने पत्थर में बदल दिया था, उसी तरह उसने हम में से हर एक को जीवित पत्थर बनने के लिए बुलाया है, जिससे हम कलीसिया को नवीवीकृत और नए सिरे से मानवता का निर्माण कर सकें।ʺ

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 June 2020, 13:48