ब्राजील में अपारेचिदा की माता मरियम से प्रार्थना करते संत पापा फ्राँसिस ब्राजील में अपारेचिदा की माता मरियम से प्रार्थना करते संत पापा फ्राँसिस 

कोविड-19 - ब्राजील के धर्माध्यक्ष को संत पापा का फोन

संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को अपारेचिदा के महाधर्माध्यक्ष को फोन कर, ब्राजील के लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 11 जून 2020 (वीएन) – लातीनी अमरीका अब कोविड-19 महामारी का उपकेंद्र बन गया है। संत पापा फ्राँसिस ने फोन द्वारा व्यक्तिगत सम्पर्क कर ब्राजील के लोगों के प्रति अपनी प्रेरितिक चिंता व्यक्त की। उन्होंने बुधवार को अपारेचिदा के महाधर्माध्यक्ष ऑर्लांदो ब्रांदेस को फोन किया। धर्माध्यक्ष के अनुसार संत पापा ने हरेक व्यक्ति के लिए अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया है। 

संत पापा ने महाधर्माध्यक्ष से कहा, "मैं हमेशा आप सभी के करीब हूँ क्योंकि मेरा हृदय सभी ब्राजीलवासियों तक पहुँचता है।" महाधर्माध्यक्ष ने बतलाया कि संत पापा ने न केवल ख्रीस्तीयों बल्कि पूरे देश के लोगों के लिए अपनी प्रार्थना एवं स्नेह का आश्वासन दिया।  

कठिन समय

संत पापा ने ब्राजील के लिए अत्यन्त कठिन समय में फोन किया। जॉन्स होप्किन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट अनुसार, ब्राजील में कोविड-19 के करीब 7,72,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है तथा करीब 40,000 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमण की इस संख्या ने ब्राजील को अमरीका के बाद दूसरे स्थान पर रखा है।

विश्वास के लोग

इस कठिन समय में संत पापा ने ब्राजील के लोगों को सलाह दी है कि वे अपने आप को ब्राजील की संरक्षिका अपारेचिदा की माता मरियम को समर्पित कर दें।

अपारेचिदा की माता मरियम की प्रतिमा को 2016 के सितम्बर में वाटिकन उद्यान में स्थापित किया गया है।

महाधर्माध्यक्ष ब्रेन्डस के अनुसार संत पापा ने फोन में कहा कि "मैं याद करता हूँ कि मैंने अपारेचिदा की माता मरियम की प्रतिमा को अपनी गोद में रखा था... मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि उसकी बाहों में विश्राम करें।"  

तब संत पापा ने ब्राजील के लोगों को आशीष दी और प्रोत्साहन के शब्दों के साथ अपनी वार्ता समाप्त की, उन्होंने कहा, "साहस और आशा बनाये रखें। हम विश्वास के लोग हैं।"

ब्राजील के साथ करीबी

यह तीसरी बार है जब संत पापा ने महामारी शुरू होने के बाद ब्राजील को फोन किया है। सबसे पहले उन्होंने मनाऊस के महाधर्माध्यक्ष लेओनार्ड स्टेइनर से 25 अप्रैल को किया था। दूसरी बार उन्होंने 9 मई को साओ पाओलो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओडिलो स्केरेर को फोन किया था।   

संत पापा ने अपनी पहली प्रेरितिक यात्रा 2013 में विश्व युवा दिवस के दौरान ब्राजील की यात्रा की थी।

उस यात्रा के दौरान उन्होंने अपारेचिदा की राष्ट्रीय मरियम तीर्थस्थल का विशेष दर्शन किया था।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 June 2020, 15:20