उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 मई 2020 (रेई)- संत पापा फ्राँसिस ने 19 मई के ट्वीट संदेश में ईश्वर के प्रति उदार बनने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने संदेश में कहा, "यदि हम मणि की तरह ईश्वर के सामने पारदर्शी हैं, तब उनका प्रकाश, करुणा की उनकी ज्योति हमारे द्वारा दुनिया में चमकेगी।"
दूसरे संदेश में संत पापा ने कहा, "जब हम ईश्वर को उन सभी चीजों में देख सकते हैं जो अस्तित्व में है, तब हमारा हृदय उनकी सारी सृष्टि के लिए प्रभु की स्तुति करने एवं उनके साथ मिलकर उनकी उपासना करने हेतु प्रेरित होता है।"