संत पेत्रुस महागिरजाघर संत पेत्रुस महागिरजाघर 

संत पापा ने डाटा प्रोसेसिंग सेंटर का स्थानांतरण किया

बुधवार को प्रवर्तित किए गए एक प्रतिलेख के साथ, संत पापा फ्राँसिस ने डाटा प्रोसेसिंग सेंटर (सीईडी) को परमधर्मपीठ की विरासत के प्रशासन (एपीएसए) से, अर्थव्यवस्था के सचिवालय (एसपीई) को स्थानांतरित कर दिया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 मई 2020 (वीएन)-संत पापा फ्राँसिस ने परमाध्यक्षीय रोमी कार्यालय में फेर-बदल किया है। उन्होंने एक स्थानांतरण प्रतिलेख जारी किया है जिसके अनुसार डाटा प्रोसेसिंग केंद्र जो पहले परमधर्मपीठ के विरासत के प्रशासन द्वारा व्यवस्थित किया जाता था अब अर्थव्यवस्था के सचिवालय द्वारा व्यवस्थित किया जाएगा। वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने इसे बुधवार को प्रकाशित किया।  

कहा गया है कि संत पापा फ्राँसिस ने स्थानांतरण इसलिए किया है ताकि परमधर्मपीठ की आर्थिक एवं वित्तीय जानकारी का अधिक तार्किक व्यवस्था को गारंटी दिया जा सके। दूसरा कारण बतलाया गया है कि सभी गतिविधियों का कम्प्यूटरीकरण किया जाना है ”ताकि गतिविधियों के सरलीकरण और नियंत्रण की प्रभावशीलता की गारंटी हो सके, क्योंकि वे परमाध्यक्षीय रोमी कार्यालय के सही कामकाज के लिए मौलिक हैं।

डाटा प्रोसेसिंग सेंटर का स्थानांतरण आपसा (एपीएसए) के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष नूनत्सियो गलनटिनो और अर्थव्यवस्था के सचिवालय के अध्यक्ष फादर जुआन एंटोनियो गुएरेरो एल्वेस के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार आगे बढ़ेगा।

सीईडी के अधिकारी और कर्मी एसपीई की जिम्मेदारी के तहत आगे बढ़ेंगे, सिवाय उन लोगों के, जो सामान्य समझौते से और बेहतर सुविधा के लिए, एपीएसए द्वारा नियोजित किए जाते रहेंगे।

सीएडी द्वारा प्रदान की गई सेवा को एसपीई के अध्यक्ष द्वारा पुनः व्यवस्थित किया जाएगा, इसकी गारंटी देते हुए कि एपीएसए के संस्थागत जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए क्या आवश्यक है।   

बुधवार को प्रकाशित, पोप फ्रांसिस का नया स्थानांतरण 1 जून, 2020 को लागू होगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 May 2020, 17:06