पोम्पेई की माता मरियम पोम्पेई की माता मरियम 

कठिनाई में माँ मरियम से प्रार्थना करने हेतु संत पापा का आमंत्रण

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को माता मरिया से प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित किया। संत पापा ने उन्हें याद दिलाया कि 8 मई अर्जेंटीना के संरक्षिका लुज़ान की माता मरिया को त्योहार है। उसी दिन इटली के पोम्पेई में रोजरी की माता मरिया के पास एक पारंपरिक प्रार्थना की जाएगी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 6 मई 2020 (वाटिकन न्यूज) : बुधवारीय आमदर्शन के दौरान स्पानिश भाषा बोलने वाले श्रोताओं का अभिवादन करते हुए संत पापा ने याद दिलाया कि आने वाले शुक्रवार 8 मई को अर्जेंटीना की संरक्षिका लुज़ान की माता मरिया का त्योहार है। दुनिया इस समय बहुत ही कठिन दौर से गुजर रही है। हम माता मरियम की मध्यस्ता द्वारा अपने बेटे के पास आवश्यक कृपा देने हेतु प्रार्थना करें।

लुजान का तीर्थालय

संत पापा फ्राँसिस ने लुजान की माता मरियम तीर्थालय की तीर्थयात्रा की है जो अपने निवास स्थान ब्यूनस आयर्स से दूर नहीं है। उन्होंने हाल ही में लुजान के महाधर्माध्यक्ष जोर्ज शेइनिग को एक पत्र लिखा था, जिसमें 8 मई को तीर्थालय में एक यात्री बनकर उपस्थित होने की इच्छा व्यक्त की थी। पत्र में उन्होंने लिखा था,ʺआध्यात्मिक और 'आभासी' तीर्थयात्री के रूप में, मैं आध्यात्मिक रूप से आपके साथ रहूंगा। मैं उसे एक बार फिर से देखूंगा और एक बार फिर, मैं खुद को उसके द्वारा चकित होने दूंगा।”

पोम्पेई का तार्थालय

संत पापा फ्राँसिस ने इतालवी श्रोताओं का अभिवादन कर याद दिलाया कि शुक्रवार 8 मई को पोम्पेई के तीर्थालय में रोजरी की माता मरियम के पास इस कठिन समय में विशेष जरुरतों के लिए निवेदन प्रार्थना की जाएगी। "मैं सभी से विश्वास और भक्ति के साथ आध्यात्मिक रूप से खुद को एकजुट करने का आग्रह करता हूँ, ताकि कुवांरी मरियम की मध्यस्ता द्वारा प्रभु कलीसिया और पूरी दुनिया को दया और शांति प्रदान कर सकें।"

साल दो बार, 8 मई को और अक्टूबर के पहले रविवार को, पूरी दुनिया की जरूरतों के लिए पोम्पेई के तीर्थालय में निवेदन प्रार्थना की जाती है।

संत पापा फ्राँसिस ने 21 मार्च 2015 को पोम्पेई में रोजरी की माता मरियम तीर्थालय का दौरा किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 May 2020, 16:12