खोज

संत पापा  फ्राँसिस प्रार्थना करते हुए संत पापा फ्राँसिस प्रार्थना करते हुए 

लौदातो सी वर्ष के लिए संत पापा ने जारी की विशेष प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने सभी से आग्रह किया कि वे लौदातो सी 'वर्ष में भाग लें, और उत्सव के लिए जारी एक विशेष प्रार्थना का पाठ पूरा वर्ष करें।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 25 मई 2020 (वाटिकन न्यूज) : रविवार 24 मई को स्वर्ग की रानी प्रार्थना के उपरांत संत पापा फ्राँसिस ने को अपने विश्वपत्र "लौदातो सी ': हमारे आम घर की देखभाल की 5 वीं वर्षगांठ को याद किया।"

उन्होंने कहा कि दस्तावेज में "पृथ्वी के रोने और गरीबों पर ध्यान देने की मांग की गई है।"

संत पापा ने सभी को लौदातो सी वर्ष 24 मई 2020 से 24 मई 2021 तक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, जिसे समग्र मानव विकास हेतु बने विभाग द्वारा आयोजित किया गया है।

संत पापा ने कहा,"मैं दया भाव रखने वाले सभी लोगों को हमारे सामान्य घर और सबसे कमजोर भाइयों और बहनों की देखभाल करने हेतु आमंत्रित करता हूँ।"

विशेष प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने लौदातो सी वर्ष को समर्पित एक विशेष प्रार्थना की भी घोषणा की। उन्होंने सभी को इस प्रार्थना का पाठ करने के लिए प्रोत्साहित किया,जो इस प्रकार हैः

प्यारे ईश्वर,

स्वर्ग और पृथ्वी तथा उसमें नीहित सभी जीवों के सृजनहार, हमारे मन को खोलिए और हमारे हृदय को स्पर्श कीजिए, ताकि हम आपकी सृस्टि का हिस्सा बन सकें, आपका उपहार बन सकें।

इन कठिन समय में आप जरूरतमंद लोगों, विशेष रूप से सबसे गरीब और कमजोर लोगों के नजदीक रहें। जैसा कि हम वैश्विक महामारी के परिणामों का सामना कर रहे हैं, रचनात्मक एकजुटता दिखाने में हमारी मदद करें।

हमें आम भलाई की तलाश में आवश्यक परिवर्तन को स्वीकार करने का साहस दीजिए। अब पहले से कहीं ज्यादा, हम सभी एक दूसरे से जुड़े हुए और एक दूसरे पर आश्रित महसूस कर सकें।

हमें पृथ्वी का रोना और गरीबों की दुहाई सुनने एवं जवाब देने हेतु सक्षम बनायें। उनके वर्तमान कष्ट, अधिक भाईचारे और स्थायी दुनिया की जन्म-वेदना बने।

सभी ख्रीस्तियों की सहायिका माता मरियम की छत्रछाया तले हम यह दीन प्रार्थना करते हैं ख्रीस्त हमारे प्रभु के द्वारा, आमेन।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 May 2020, 17:34