संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  

संत पापा ने अर्जेंटीना के राजदूत का प्रत्यय पत्र स्वीकारा

संत पापा फ्राँसिस ने अर्जेंटीना गणराज्य के नये राजदूत सुश्री मारिया फर्नांडा सिल्वा का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 23 मई 2020 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 23 मई को वाटिकन में परमधर्मपीठ के लिये अर्जेंटीना की नई राजदूत सुश्री मारिया फर्नांडा सिल्वा का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

नवनियुक्त राजदूत सुश्री मारिया फर्नांडा सिल्वा का जन्म जन्म 20 दिसंबर, 1965 को हुआ था। वे ब्यूनस आयर्स के पोंटिफिकल काथालिक विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में विशेषज्ञता के साथ राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की हैं।

उन्होंने 1 जनवरी, 1993 को राजनयिक कैरियर में प्रवेश करते हुए निम्नलिखिल कार्यालयों में अपनी सेवाएं प्रदान कीः

- दक्षिण अमेरिका के निदेशालय में विदेश मंत्रालय के अधिकारी

- चिली में दूतावास में द्वितीय सचिव

- लैटिन अमेरिका के आर्थिक आयोग (सीइपीएएल) के लिए प्रतिनिधि

- पश्चिमी यूरोप के निदेशालय में इएडब्यू के प्रथम सचिव

- विदेश मंत्री के मंत्रिमंडल के सलाहकार

- क्षेत्रीय मामलों के लिए काउंसलर और उप-निदेशक

- वेनेजुएला में दूतावास में राजनीतिक अनुभाग के प्रमुख (2007)

- अर्जेंटीना के एक प्रतिनिधि के रूप में क्विटो में स्थित यूएनएएसयूआ के महासचिव (2012)

- कैरेबियन विभाग द्वारा लैटिन अमेरिकी उप-सचिवालय में नियुक्त (अक्टूबर 2014)

- प्रथम श्रेणी असाधारण और बहुपक्षीय मंत्री और परमधर्मपीठ के दूतावास में (2015)

- रोम में स्थित तीन संयुक्त राष्ट्र निकायों में डिपुटी : एफएओ, कृषि विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोष (एफआईडीए) और विश्व खाद्य कार्यक्रम (एमएपी) (2016)

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 May 2020, 13:43