प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर 

लौदातो सी सप्ताह: सृष्टि की देखभाल हेतु संत पापा की अपील

"लौदातो सी सप्ताह" मनाने की तैयारी में संत पापा फ्राँसिस ने कोविद -19 महामारी द्वारा चिह्नित इस समय में हमारे सामान्य घर की देखभाल के महत्व को रेखांकित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 18 मई 2020 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस के प्रेरितिक उद्बोधन ‘लौदातो सी’ (ईश्वर की महिमा हो) के प्रकाशन की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर "लौदातो सी सप्ताह" का आयोजन किया गया है। संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 17 मई को स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ करने के बाद विश्वासियों को संबोधित करते हुए, उन्हें याद दिलाते हुए कहा कि हम "लौदातो सी" सप्ताह में प्रवेश कर रहे हैं, जो अगले रविवार तक रहेगा।

उन्होंने कहा कि "इस समय कोविद-19 महामारी के कारण हम अपने सामान्य घर की देखभाल के महत्व के बारे में और अधिक जागरुक हो गये हैं। संत पापा ने सृष्टि की देखभाल करने हेतु सभी से रचनात्मक और सकारात्मक मनोभाव को एक दूसरे से साझा करने की प्रतिबद्धता" हेतु आमंत्रित किया।

‘लौदातो सी सप्ताह’ हमारे आम घर की देखभाल पर संत पापा फ्राँसिस के प्रेरितिक उद्बोधन की पांचवीं वर्षगांठ के सम्मान पर है। ‘लौदातो सी सप्ताह’ का विषय "सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है।"

समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय सम्मेलन द्वारा एक साल की लम्बी तैयारी के बाद इस हफ्ते, 16 से 24 मई तक,के समारोहों को प्रस्तावित किया गया है। हम वर्तमान समय के संकट से गुजरते हुए, मनन-प्रार्थना करते हैं और आने वाले कल के लिए एक बेहतर दुनिया की तैयारी करते हैं।

संत पापा फ्राँसिस ने सभी ख्रीस्तियों को ‘लौदातो सी सप्ताह’ में शामिल होने के साथ-साथ इस प्रेरितिक उद्बोधन की भावना में सृष्टि के रख-रखाव के लिए ठोस कार्य करने हेतु आमंत्रित किया।

2020 की समय सीमा और लक्ष्य

‘लौदातो सी’ की पांचवीं वर्षगांठ पर्यावरण संकट के समाधान खोजने की दौड़ में महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ मेल खाती है। यह वर्ष पेरिस जलवायु समझौते के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा करने वाले देशों के लिए समय सीमा है।

वर्ष 2020 जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जहाँ सभी जीवन को बनाए रखने और प्रजातियों की रक्षा के लिए सार्थक लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 May 2020, 16:08