संत पापा जॉन पौल प्रथम संत पापा जॉन पौल प्रथम 

संत पापा ने "वाटिकन जॉन पौल प्रथम फाऊँडेशन" की स्थापना की

संत पापा फ्राँसिस ने 17 फरवरी को "वाटिकन जॉन पौल प्रथम फाऊँडेशन" की स्थापना की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (रेई)- संत पापा फ्राँसिस ने 17 फरवरी को "वाटिकन जॉन पौल प्रथम फाऊँडेशन" की स्थापना की। इसकी स्थापना संत पापा जॉन पॉल प्रथम  (26 अगस्त 1978 - 28 सितंबर 1978) के व्यक्तित्व, विचारों और शिक्षाओं को गहरा करने के लिए, एक निकाय बनाने हेतु किए गए प्रस्ताव के जवाब में किया गया था। फाऊँडेशन का उद्घाटन वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने की।

कार्डिनल परोलिन ने अपने संबोधन में अलबिनो लुचियानो (संत पापा जॉन पौल प्रथम) की शिक्षा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "उनकी शिक्षा सक्रिय है, निकटता, विनम्रता, सादगी, ईश्वर की करुणा पर भरोसा, पड़ोसी प्रेम और एकात्मता उसकी मुख्य विशेषताएँ हैं।"

संत पापा फ्राँसिस ने रेसक्रिपतुम एक्स औदिएनसिया के साथ 17 फरवरी को वाटिकन जॉन पौल प्रथम न्यास की स्थापना की है ताकि संत पापा जॉन पौल प्रथम (26 अगस्त 1978 - 28 सितम्बर 1978) के व्यक्तित्व, विचारों एवं शिक्षा पर गहराई से प्रकाश डाला जा सके तथा उनके लेखों पर अध्ययन एवं प्रसार किया जा सके।

फाऊँडेशन का उद्देश्य है संत पापा जॉन पौल प्रथम द्वारा छोड़े गये सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर की रक्षा करना। सम्मेलन, सभा, सेमिनार, अध्ययन सत्र जैसी पहल को बढ़ावा देना; पुरस्कार और छात्रवृत्ति स्थापित करना; अपने स्वयं के अध्ययन और शोध के परिणामों और तीसरे पक्ष के कामों को प्रकाशित करके प्रकाशन गतिविधि पर ध्यान रखना; इटली और विदेश में, एक ही क्षेत्र में और समान उद्देश्यों के साथ काम करने वालों के लिए, इसे संदर्भ के रूप में प्रस्तुत करना।

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन को फाऊँडेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया है। कार्डिनल परोलिन ने निदेशक समिति का गठन किया है जिसमें डॉ. स्तेफानिया फलास्का समिति की उप सभापति हैं, उनके साथ अन्य सदस्य हैं, कार्डिनल बेनियामिनो स्तेल्ला, मोनसिन्योर अंद्रेया चेल्ली, डॉन दाविदे फोको, डॉ. लीना पेत्री, डॉ. अल्फोंसो कौतेरूच्चो।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 April 2020, 16:33