खोज

रोजरी करते हुए विश्वासी रोजरी करते हुए विश्वासी 

संत पापा द्वारा घर पर रोजरी माला करने हेतु प्रोत्साहन

संत पापा फ्राँसिस ने सभी विश्वासियों के नाम एक पत्र में उन्हें खासकर मई महीने के दौरान रोज़री प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित किया है।संत पापा ने धन्य कुवांरी मरियम को अर्पित दो नई प्रार्थनाएं भी पेश कीं, जिन्हें रोज़री के अंत में किया जा सकता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 25 अप्रैल 2020 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने सभी ख्रीस्तियों को मई महीने के दौरान रोजरी माला प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित किया है। मई महीने में ख्रीस्तीय विशेष रुप से कुवांरी माँ मरियम के प्रति अपने प्यार और आदर को व्यक्त करते हैं।

25 अप्रैल को सुसमाचार लेखक संत मारकुस के पर्व दिवस पर प्रकाशित, मई महीने के लिए एक पत्र में, संत पापा लिखते हैं कि इस महीने के दौरान परिवार में रोज़री प्रार्थना करने की परंपरा है। इस साल, "महामारी के प्रतिबंध ने हमें आध्यात्मिक दृष्टिकोण से, 'परिवार' के सभी पहलुओं की सराहना करने का अवसर दिया है।" इसलिए संत पापा हर किसी को "मई महीने में घर पर रोज़री प्रार्थना करने की सुंदरता को फिर से तलाशने" का प्रस्ताव दिया है, चाहे वे व्यक्तिगत रूप से करें या परिवार के सदस्य एक साथ मिलकर प्रार्थना करें।  

संत पापा ने कहा कि रोजरी प्रार्थना परंपरागत तरीके से सादगी के साथ की जा सकती है या वे इंटरनेट में भी प्रार्थना के अच्छे मॉडल खोज सकते हैं।

संत पापा फ्राँसिस ने धन्य कुवांरी मरियम को अर्पित दो नई प्रार्थनाएं भी पेश कीं, जिन्हें रोज़री के अंत में किया जा सकता है। अपने पत्र में, संत पापा ने सभी ख्रीस्तियों को आश्वासन दिया कि वे भी मई महीने में उन प्रार्थनाओं को करेंगे जिससे कि वे आध्यात्मिक रुप से सभी विश्वासियों के सामीप रहेंगे।

संत पापा कहते हैं, "तहे दिल से माता मरियम के साथ अपने बेटे येसु मसीह पर मनन करने से हमारी माँ हमें आध्यात्मिक परिवार के रूप में और भी एकजुट कर देगी तथा हमें परीक्षण के इस समय को दूर करने में मदद करेंगी।"

संत पापा ने अपने पत्र को इस वादे के साथ अंत किया कि वे हम सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, "विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो सबसे ज्यादा पीड़ित हैं" और उन्होंने भी अपने लिए हमारी प्रार्थना की माँग की है।

संत पापा फ्रँसिस द्वारा प्रस्तावित दो प्रार्थनायें

पहली प्रार्थना

हे माँ मरिया,

मुक्ति और आशा की निशानी के रूप में, आप हमारे जीवन यात्रा में लगातार चमकती रहें।

बीमारों का स्वास्थ्य, हम खुद को आपके चरणों में सौंपते हैं,

आप  क्रूस के नीचे खड़ी, अपने बेटे की पीड़ा में एकजुट थी और अपने विश्वास को कायम रखा।

"रोमन लोगों की संरक्षिका,"आप हमारी जरूरतों को जानती हैं,

हम जानते हैं कि आप प्रदान करेंगी,

जैसा कि गलील के काना में आपने आनंद और उत्सव लौटाया था।

दिव्य प्रेम की माँ, परीक्षा की इस घड़ी में हमें पिता की इच्छा को जानने में हमारी मदद करें,

हम वही करें जो येसु हमसे कहते हैं।

क्योंकि उन्होंने हमारे दुखों को अपने उपर ले लिया और अपने क्रूस द्वारा हमारे सभी दुखों का बोझ उठाया,

जिससे कि हमें पुनरुत्थान की खुशी मिले।

आमेन।

हम आपकी सुरक्षा तले आते हैं, हे ईश्वर की पवित्र माँ;

हमारी याचनाओं को अस्वीकार न करें।

हमारी आवश्यकताओं में, हर खतरे से हमारी रक्षा करें।

ओ गौरवशाली और धन्य कुवांरी माता। आमेन

दूसरी प्रार्थना

"हम आपकी सुरक्षा तले आते हैं, हे ईश्वर की पवित्र माँ।"

वर्तमान दुःखद स्थिति में, जब पूरी दुनिया दुःख और चिंता का शिकार है, ईश्वर की माँ, हमारी माँ हम सभी आपके पास आते हैं और आपकी सुरक्षा की याचना करते हैं।

कुवांरी मरिया, इस कोरोना वायरस महामारी के बीच अपनी दयालु आँखें हमारी ओर फेरें। उन लोगों को आराम दें जो व्याकुल हैं और अपने प्रियजनों के लिए शोक मनाते हैं जो मर चुके हैं। उन्हें अकेले में दफनाया जाता है जिससे उन्हें गहरा दुख होता है। उन लोगों के करीब रहें जो अपने बीमार प्रियजनों के लिए चिंतित हैं और जो बीमारी के प्रसार को रोकने के कारण उनके करीब नहीं रह सकते। जो भविष्य की अनिश्चितता, अर्थव्यवस्था और रोजगार के परिणामों से परेशान हैं, उन्हें आशा दें।

हे ईश्वर की माँ और हमारी माँ, करुणावान पिता परमेश्वर से हमारे लिए प्रार्थना करें कि यह गंभीर दुःख समाप्त हो जाए। आशा और शांति फिर से हमारे पास विराजे। काना में जिस तरह आपने अपने पुत्र से निवेदन किया था उसी तरह हमारे लिए भी निवेदन करें, ताकि बीमार और पीड़ित परिवारों को आराम मिले और उनके दिलों को आत्मविश्वास से भर दें।

उन डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कार्य कर्ताओं और स्वयंसेवकों की रक्षा करें जो इस आपातकाल की अग्रिम पंक्ति पर हैं और दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। उनके वीरतापूर्ण प्रयासों का समर्थन करें और उन्हें शक्ति, उदारता और निरंतर स्वास्थ्य प्रदान करें।

उन लोगों के करीब रहें, जो रात और दिन बीमार लोगों की सहायता करते हैं और पुरोहितों के साथ रहें, जो अपने प्ररितिक कार्य द्वारा हर किसी की सहायता और समर्थन देने की कोशिश कर रहे हैं।

धन्य कुवांरी माँ मरियम, अनुसंधान में लगे वैज्ञानिक पुरुषों और महिलाओं के ज्ञान को रोशन कर दे ताकि वे इस वायरस को दूर करने के लिए प्रभावी समाधान पा सकें।

राष्ट्रीय नेताओं का मार्ग दर्शन करें जिससे  कि विवेक और उदारता के साथ वे लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता दे सकें और दूरदर्शिता एवं एकजुटता से प्रेरित होकर सामाजिक और आर्थिक समाधान तैयार कर सकें।

हे पवित्र माँ मरियम, हमारी अंतरात्मा को झकझोड़िये, ताकि हथियारों को विकसित करने और जमा करने में भारी धनराशि खर्च करने के बजाय प्रभावी शोध को बढ़ावा देने हेतु धन खर्च किया जाए ताकि भविष्य में होने वाली इस तरह की त्रासदियों को रोका जा सके।

प्यारी माँ, हमें यह महसूस करने में मदद करें कि हम सभी एक महान परिवार के सदस्य हैं। हमें उस बंधन को पहचानने में मदद करें, ताकि भाईचारे और एकजुटता की भावना से हम गरीबी और आपातकाल स्थितियों को दूर करने में मदद कर सकें। हमें विश्वास में दृढ़ कीजिए, हम सेवा में लगे रहें और प्रार्थना में धीर बने रहें।

माँ मरियम, पीड़ितों की सांत्वना, अपने सभी बच्चों को संकट में गले लगायें और प्रार्थना करें कि ईश्वर अपना शक्तिशाली हाथ बढ़ाए और हमें इस भयानक महामारी से मुक्त करें, ताकि हम सब सामान्य जीवन-चर्या को फिर से शुरू कर सकें।

आप हमारीे जीवन यात्रा में मुक्ति और आशा की निशानी के रूप में चमकती हैं, हम सब अपने को आपके चरणों तले सौंपते हैं। ओ मेहरबान, प्यारी माता मरिया। आमेन

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 April 2020, 18:18