येसु का पवित्र कफन येसु का पवित्र कफन 

पवित्र शनिवार को संत पापा फ्राँसिस का ट्वीट संदेश

पवित्र शनिवार को संत पापा ने दो ट्वीट कर सभी ख्रीस्तियों को तूरीन में शाम 5 बजे मीडिया के माध्यम से पवित्र कफन के सामने आयोजित प्रार्थना में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 11 अप्रैल 2020 ( वाटिकन न्यूज) : पुण्य शनिवार को इटली के समय अनुसार संध्या 5.00 बजे से तूरिन के महागिरजाघर में एक प्रार्थना समारोह के दौरान, पवित्र कफन का कपड़ा, जिसमें प्रभु येसु का रक्तरंजित चेहरा और शरीर अंकित है, पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत की जायेगी। यह इसलिए ताकि कोरोना वायरस महामारी के समय में विश्वासियों को मदद दी जा सके तथा बुराई पर विजय पाने के लिए ख्रीस्त से कृपा की याचना की जा सके जैसा कि उन्होंने क्रूस पर किया।

1 ट्वीट

इसे ध्यान में रखते हुए संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट में लिखा, ʺघावों से भरा यह विकृत चेहरा बड़ी शांति का संचार करता है। उसकी निगाह हमारी आँखों पर नहीं बल्कि हमारे दिल पर टिकी हुई है, मानो वे कह रहे हों, विश्वास रखो, उम्मीद मत हारो। ईश्वर के प्रेम की शक्ति, पुनर्जीवित प्रभु की शक्ति सभी चीजों को मात कर देती है।ʺ

2 ट्वीट

दूसरे ट्वीट में संत पापा ने 5 बजे संध्या तूरीन के प्रार्थना सभा में भाग लेने हेतु सभी विश्वासियों को प्रेरित किया। संदेश में उन्होंने लिखा,ʺआइए, हम अपनी नजरें कफन पर पड़े व्यक्ति पर स्थिर करें, हम अपने प्रभु और ईश्वर के सेवक को पहचानें। येसु ने दुखभोग कर ईश्वर की इच्छा पूरी की।। शाम 5 बजे मीडिया के माध्यम से पवित्र कफन के सामने आयोजित प्रार्थना में भाग लें।ʺ    https://www.youtube.com/watch?v=VJHI8bI0LWg

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 April 2020, 17:27