संत पापा फ्राँसिस संतो स्पीरितो गिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करने पैदल जाते हुए। संत पापा फ्राँसिस संतो स्पीरितो गिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करने पैदल जाते हुए। 

अपने नाम दिवस पर संत पापा की ओर से "सुन्दर चिन्ह"

कलीसिया आज संत जॉर्ज, शहीद का पर्व मना रही है। संत पापा फ्राँसिस का बपतिस्मा नाम जॉर्ज मारियो बेरगोलियो है अतः वे इस दिन को अपना नाम दिवस के रूप में मनाते हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 अप्रैल 20 (रेई)- अपने पर्व दिवस के उपलक्ष्य में संत पापा ने इटली, रोमानिया एवं स्पेन को वेंटीलेटर मास्क, सुरक्षा ग्लास एवं इंटेनसिव केयर के लिए ड्रेस भेंट किये, जो कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित हैं। यह भेंट, कई अस्पतालों की जरूरतों के जवाब में 27 मार्च को एक घोषणा के बाद की गई है। पोप को दुनिया भर से शुभकामनाएँ मिल रही हैं।

लेना नहीं देना

आज के इस पर्व की विशेषता है लेना नहीं देना, जिसमें कलीसिया शहीद संत जॉर्ज की याद करती है। संत जॉर्ज 303 ई. में रोमन सम्राट देओक्लेशियन द्वारा ख्रीस्तीय विरोधी अत्याचार के दौरान विश्वास का परित्याग नहीं करने के कारण शहीद हो गये थे।

संत पापा का नाम दिवस

इसी दिन संत पापा फ्राँसिस - जॉर्ज मारियो बेरगोलियो अपना नाम दिवस मनाते हैं। अपने पर्व के उपलक्ष्य में संत पापा ने डॉक्टरों के लिए वेन्टीलेटर, मेडिकल उपकरण, मास्क, सुरक्षा ग्लास और इनटेनसिव केयर के लिए ड्रेस भेंट किये। रोमानिया के सुचेवा जो कोरोना वायरस से अधिक प्रभावित है उसे पाँच नये आधुनिक वेन्टीलेटर प्रदान किये गये, दो वेन्टीलेटर इटली के लेच्चे अस्पताल और तीन अन्य वेन्टीलेटर स्पेन के मडरिड स्थित अस्पताल को भेंट किये गये।

संत पापा का आलिंगन

कार्डिनल कॉनराड क्रजेवस्की ने कहा, "यह एक सुन्दर चिन्ह है कि इस खास दिन में संत पापा ने कोई उपहार प्राप्त नहीं किया बल्कि दूसरों को भेंट किया।" उन्होंने इसे कठिन समय में पूरे विश्व के लिए संत पापा का आलिंगन कहा। रोमानिया का सुचेवा शहर बहुत ही संकट की स्थिति से गुजर रहा है। रोमानिया में कोविड-19 का 25 प्रतिशत मामला वहीं बतलाया जा रहा है। रोमानिया में करीब 10,000 लोग संक्रमित हैं और 500 लोगों की मौत हो चुकी है।

तीन वेन्टीलेटर मडरिड भेजे जा रहे हैं। स्पेन में कोरोना वायरस से करीब 2,08,000 लोग संक्रमित हैं और 21,000 मौतें हुई हैं। दो वेन्टीलेटर इटली के लेच्चे को भेंट किये जायेंगे। पास्का के कुछ दिनों पहले दो वेंटीलेटर एवं डॉक्टरों और नर्सों के लिए आवश्यक सामग्री तथा पास्का एग वाटिकन से नेपल्स के कोतोन्यो अस्पताल को दान किये गये थे।

संत पापा को शुभकामनाएँ

इस अवसर पर संत पापा ने कई लोगों से शुभकामनाएँ प्राप्त कीं। पास्का के लिए अपने संदेश में इटली के राष्ट्रपति सेरजो मत्तालेत्ता ने संत पापा को उनके "जीवन एवं आशा" के संदेश के लिए धन्यवाद दिया था। उन्होंने संत पापा के नाम दिवस की भी शुभकामनाएँ अर्पित की थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 April 2020, 21:54