संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

बुजूर्ग बीमारों के लिए प्रार्थना करें, संत पापा

संत पापा फ्रांसिस ने अपने ट्वीट संदेश में चालीसा की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बुजूर्गों के लिए प्रार्थना करने का आहृवान किया।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

संत पापा फ्रांसिस ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना करते हुआ अपने प्रथम ट्वीट संदेश में लिखा, “हम एक साथ मिलकर बुजूर्गों के लिए प्रार्थना करें जो इस विकट परिस्थिति में दुःख, आंतरिक अकेलेपन और बहुधा बहुत अधिक डर का अनुभव करते हैं। वे हमारे लिए विवेक, जीवन और हमारे इतिहास के अंग हैं... हम अपनी प्रार्थनाओं के द्वारा उनके निकट रहें”।

संत मार्था में अपने ख्रीस्ताय के प्रवचन से प्रेरित उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, आज के दृष्टांत में येसु हमारे लिए क्षमा के अर्थ को स्पष्ट करते हैं, “क्षमा मांगने का अर्थ क्षमा देना है। ये दोनों एक साथ चलते हैं जिसे हम अलग नहीं कर सकते। क्षमादान स्वर्ग प्रवेश हेतु एक शर्त है”।

वहीं चालीसा काल की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए संत पापा फ्रांसिस ने अपने तीसरे ट्वीट संदेश में लिखा, “हम अपने को ईश्वर के द्वारा प्रेम करने दें, जिससे हम बदले में उन्हें प्रेम कर सकें। हम अपने में खड़े होते हुए पास्का की ओर अग्रसर हों”। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 March 2020, 16:23