वाटिकन वाटिकन 

संत पापा द्वारा आइवरी कोस्ट के राजदूत का प्रत्यय पत्र स्वीकार

संत पापा फाँसिस ने आइवरी कोस्ट गणराज्य के राजदूत श्री लुईस लेओन बोगी बोनी से मुलाकात कर उनके प्रत्यय पत्र को स्वीकार किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 21 मार्च 2020 (रेई) : शनिवार 21 मार्च 2020 को वाटिकन में संत पापा फ्राँसिस ने आइवरी कोस्ट गणराज्य के नये राजदूत श्री लुईस लेओन बोगी बोनी से मुलाकात की और उनके प्रत्यय पत्र को स्वीकार किया। श्री बोनी श्री लुई लेओन जन्म 9 नवंबर, 1957 को पेरिस में हुआ था। वे शादीशुदा हैं और उसके दो बच्चे हैं।

श्री लुईस लेओन ने अब्दिजान विश्वविद्यालय में लॉ में डिप्लोमा, पेरिस डे विश्वविद्यालय 1 के अफ्रीका रिसर्च सेंटर से इतिहास में डिग्री और राजनीति विज्ञान में मास्टर की डिग्री हासिल की।

श्री लुईस लेओन ने निम्नलिखित पदों पर अपनी सेवाएँ दी:

- (1986-1987), मैगीस्टर डे रिलेशंस इंटरनेशनल, सेंटर पियरे रेनविन-यूनिवर्सिट डे पेरिस 1में अस्थाई शिक्षक।

- (1986-1987) इंटरनेशनल कमिशन फॉर द हिस्ट्री ऑफ ह्यूमैनिटी, यूनेस्को, पेरिस में सहयोगकर्ता।

- सितंबर1987 से जून 1988 तक जेयून अफ्रीका, जेयून अफ्रीका एकॉनॉमिक, टेलेक्स पेरिस प्रकाशनों के बाहरी सहयोगी।

- (1988-1989): राजनीतिक मामलों के उप-निदेशालय, राजनीतिक मामलों के निदेशालय और बाद में उप-निदेशालय, विदेश मंत्रालय में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के निदेशालय के अध्ययन आयुक्त।

- (1990-1991) एमएइ में प्रोजेट शीमा-डायरेक्टोरियल इंफॉर्मेटिक के प्रमुख कैबिनेट के प्रमुख।

- दिसंबर 1991-फरवरी 1996 तक आंतरिक मामलों के मंत्रालय, कोकड़ी नगरपालिका के महासचिव।

- जून 1996 से जनवरी 1997 तक यूरोप के लिए निदेशालय, ईएवी की तकनीकी सहायता सेवा के प्रमुख।

- (1997-1999) गणतंत्र के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार और गवर्नर के राजनयिक सलाहकार।

-जनवरी से अक्टूबर 2000 तक प्रेसीडेंसी के तकनीकी सलाहकार।

- नवंबर 2000 से जनवरी 2005 तक तकनीकी सलाहकार, राजनयिक मामले अधिकारी।

- (2005-2007) डिप्लोमैटिक अफेयर्स ऑफिसर, प्रेसीडेंसी के डिप्लोमैटिक सेल के प्रमुख।

- (मई 2008-2010) कनाडा में राजदूत।

- जून 2016 से मार्च 2017 तक वैश्वीकरण और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों के निदेशक।

- मार्च 2017 के आज तक द्विपक्षीय सहयोग के महानिदेशक ।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 March 2020, 14:15