माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार 18 मार्च 2020 (रेई) : बुधवारीय आमदर्शन समारोह में धर्मशिक्षा को बाद संत पापा ने याद दिलायी कि चालीसा काल में प्रभु के लिए 24 घंटे की प्रार्थना और पापस्वीकार संस्कार की धर्मविधियाँ अगले शुक्रवार और शनिवार को होगी। "दुर्भाग्य से रोम, इटली और अन्य देशों में कोरोना वायरस महामारी के कारण यह पहल सामान्य तरीके से नहीं हो सकती है।"
संत जोसेफ का त्योहार
इटली के विश्वासियों का अभिवादन कर संत पापा ने कहा कि कल 19 मार्च को कलीसिया संत जोसेफ का त्योहार मनाएगी। इस कठिन परिस्थिति को हम सभी संत जोसेफ के हाथों में सौंप दें। संत पापा ने इटली के धर्माध्यक्षों की अपील को याद दिलाया, जिन्होंने इस स्वास्थ्य आपातकाल में पूरे देश के लिए प्रार्थना के एक क्षण को बढ़ावा दिया। संत पापा ने कहा, "प्रत्येक परिवार, हर विश्वासी, हर धार्मिक समुदाय कल याने 19 मार्च, रात 9 बजे "प्रकाश के भेद" रोजरी प्रार्थना में आध्यात्मिक रूप से एकजुट होंगे, मैं यहां से आपका साथ दूंगा। माता मरिया "हमारे परिवारों और बीमारों की देखभाल करने वाले डॉक्टरों, नर्सों और स्वयंसेवकों की रक्षा करें, जो अपना जीवन जोखिम में डालकर बीमारों की सेवा में लगे हुए हैं।"