उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 18 फरवरी 2020 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने 18 फरवरी को एक ट्वीट प्रेषित कर दयालु बनने की प्रेरणा दी क्योंकि कठोरता के कारण झगड़े, स्वार्थ, अत्याचार और शोषण किये जाते हैं।
उन्होंने संदेश में लिखा, "हम सभी में कुछ है जो हमारे हृदय को कठोर बना दिया है। कठोरता को दूर करने की दवाई है स्मृति ˸ प्रभु की कृपा को याद करना। यह हमारे हृदय को खुला एवं विश्वस्त बनाये रखता है।"