जर्मनी के हनाऊ शहर में गोलीबारी में मरे लोगों की याद में बत्तियाँ जर्मनी के हनाऊ शहर में गोलीबारी में मरे लोगों की याद में बत्तियाँ  

जर्मनी की गोलीबारी के शिकार लोगों के प्रति संत पापा की सहानुभूति

संत पापा फ्राँसिस ने जर्मनी के हनाऊ शहर में गोलीबारी के शिकार लोगों एवं उनके परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की। संत पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने 21 फरवरी को एक तार संदेश प्रेषित किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 22 फरवरी 2020 (रेई)˸ बीबीसी के अनुसार जर्मनी के हनाऊ शहर में 20 फरवरी को दो जगहों में हुई गोलीबारी में, कुल 8 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम पाँच लोग घायल हो गये हैं। 

फुल्दा के धर्माध्यक्ष मिखाएल गरबर को प्रेषित तार संदेश में कार्डिनल परोलिन ने लिखा, "संत पापा फ्राँसिस हनाऊ में भयंकर हिंसक घटना की खबर सुन अत्यन्त दुःखी हैं जिसने निर्दोष लोगों की जानें ले ली है।"

उन्होंने लिखा कि संत पापा शोक संतप्त लोगों के दुःखों को साझा करते हुए उनके प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करते और मृतकों को करुणावान ईश्वर को समर्पित करते हैं। वे जीवन के मालिक प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि जो लोग अपने प्रियजनों की मृत्यु से शोकित हैं वे उन्हें सांत्वना प्रदान करें। संत पापा उनपर ईश्वर की आशीष एवं शाँति की कामना करते हैं।  

समाचार रिपोर्टों के अनुसार, बंदूकधारी, टोबीस राथजेन, एक संदिग्ध दूर-दराज़ उग्रवादी, अपनी माँ के साथ अपने घर पर मृत पाया गया था। मरने वालों में तुर्की, बुल्गारिया, बोस्निया और रोमानिया के लोग थे। तुर्की पृष्ठभूमि के लोग जर्मनी के सबसे बड़े अल्पसंख्यक हैं।

धर्माध्यक्ष गरबर ने वाटिकन न्यूज से बातें करते हुए विभिन्न मूल के लोगों के बीच वार्ता एवं मित्रता के लिए जगह बनाने के महत्व पर जोर दिया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 February 2020, 16:13