दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी
वाटकिन सिटी, सोमवार, 10 फरवरी 2020 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने रविवार को सीरिया के संबंध में अपने हृदय की पीड़ा व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट संदेश में लिखा- बच्चों और महिलाओं के संबंध में अब भी सीरिया से दर्दनाक खबरें आ रही हैं, लोग युद्ध के कारण भागने को विवश हैं। मैं सभी दलों से निवेदन करता हूँ कि वे अपने को वार्ता में संलग्न करते हुए मावनतावादी नियमों का सम्मान करें जिससे देश के नागरिकों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें।
वहीं सोमवार को अपने ट्वीट में संत पापा ने विश्वास में खुले हृदय के साथ ईश्वर के सामने आने का निमंत्रण देते हुए लिखा- विश्वास अपने में तब बढ़ता है जब हम भरोसे के साथ ईश्वर को पुकारते, अपने को उसी रुप में येसु ख्रीस्त के पास लाते जैसे कि हम हैं, अपना हृदय खुला रखते और अपने दुःखों को बिना छुपाये उनके पास आते हैं।