बुल्गारिया की यात्रा के अवसर पर प्राधिधर्माध्यक्ष नेओफित के साथ, 05.05.2019 बुल्गारिया की यात्रा के अवसर पर प्राधिधर्माध्यक्ष नेओफित के साथ, 05.05.2019 

बुल्गारिया के प्राधिधर्माध्यक्ष को अर्पित सन्तों के अवशेष

सन्त पापा फ्राँसिस ने बुल्गारिया की ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय कलीसिया के धर्माधिपति महामहिम प्राधिधर्माध्यक्ष नेओफित को सन्त क्लेमेन्त एवं सन्त पोतितो के अवशेष अर्पित किये।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

बुल्गारिया, शुक्रवार, 28 फरवरी 2020 (रेई, वाटिकन रेडियो):  सन्त पापा फ्राँसिस ने बुल्गारिया की ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय कलीसिया के धर्माधिपति महामहिम प्राधिधर्माध्यक्ष नेओफित को सन्त क्लेमेन्त एवं सन्त पोतितो के अवशेष अर्पित किये।

बुल्गारिया स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति में कहा गया कि बुल्गारिया में प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष आनसेल्मो पेकोरारी ने गुरुवार को सोफिया में सन्त पापा फ्राँसिस की भेंट प्राधिधर्माध्यक्ष नेओफित के सिपुर्द कर दी। कहा गया कि बुल्गारिया की ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष ने काथलिक कलीसिया के शीर्ष सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से इस भ्रातृत्वपूर्ण कृत्य के लिये हर्ष व्यक्त किया।

सन्त पापा फ्राँसिस ने सोफिया के महाधर्माध्यक्ष तथा बुल्गारिया की ऑरथोडोक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष को काथलिक कलीसिया के पूर्व परमाध्यक्ष सन्त पापा एवं शहीद सन्त क्लेमेन्त तथा शहीद सन्त पोतितो के पवित्र अवशेष भेंट स्वरूप अर्पित किये। अर्पण समारेह बुल्गारिया की राजधानी सोफिया स्थित प्राधिधर्माध्यक्षीय निवास में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। परमधर्मपीठीय राजदूतावास की विज्ञप्ति में कहा गया कि सन् 2019 में सन्त पापा फ्राँसिस की बुल्गारिया यात्रा के स्मरणार्थ यह भेंट अर्पित की गई है।  

ख्रीस्तीयों के बीच एकता हेतु प्रार्थना

विज्ञप्ति में बताया गया कि अर्पण समारोह में उपस्थित काथलिक कलीसिया के प्रतिनिधिमण्डल तथा ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्षीय शिष्ठमण्डल के बीच मुलाकात के अवसर पर महाधर्माध्यक्ष पेकोरारी ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि अवशेषों की मूल्यवान भेंट परमधर्मपीठ एवं बुल्गारिया की ऑरथोडोक्स कलीसिया के बीच परस्पर सम्मान की भावना को व्यक्त करती तथा काथलिकों एवं ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीयों के बीच एकता हेतु प्रार्थना करने की सन्त पापा फ्राँसिस की अभिलाषा को व्यक्त करती है।

उन्होंने कहा कि सन्त क्लेमेन्त एवं सन्त पोतितो ने बुल्गारिया की भूमि पर सन्त सिरिल एवं सन्त मेथोदियुस के प्रेरितिक मिशन को जारी रखते हुए शहादत प्राप्त की थी, इसलिये यह उचित ही है कि इन महान शहीदों के मूल्यवान अवशेष इसी भूमि को लौटाये जायें।    

बुल्गारिया को आशीर्वाद

बुल्गारिया की ऑरथोडोक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष नेओफित ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से इस भेंट को बुल्गारिया की कलीसिया के प्रति "भ्रातृ भाव" निरूपित किया तथा कहा कि यह बुल्गारिया के लिये एक महान आशीर्वाद है। उन्होंने 2002 में सन्त जॉन पौल द्वितीय द्वारा अर्पित दोरोस्तोल के सन्त दाच्यो के अवशेषों तथा 2006 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा अर्पित शहीद सन्त जॉर्ज के अवशेषों को भी याद किया। उन्होंने कहा, "मसीह के संतों और शहीदों के विश्वास का साक्ष्य हमारे अच्छे रिश्तों का एक स्पष्ट प्रमाण है, जो शांति,  समझदारी और आपसी सम्मान में आगे भी बने रहेंगे।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 February 2020, 11:50