वाटिकन वाटिकन 

मोन्सिन्योर पेरलास्का के दस्तावेज एवं कम्प्यूटर जब्त

विगत अक्टूबर माह में वाटिकन न्यायालय ने वित्तीय और अचल संपत्ति पर निवेश का जाँच अभियान जारी किया था जिसके उपरांत परमधर्मपीठ के 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 फरवरी 2020 (वीएन) ˸ वाटिकन में जाँच अभियान जिसकी शुरूआत विगत अक्टूबर माह में हुई थी, उसके तहत परमधर्मपीठ के 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि "न्याय के प्रवर्तक जान पियेरो मिलानो और न्याय के सहायक प्रवर्तक अलेसांद्रो दिद्दी द्वारा आदेशित एक जाँच के तहत मोनसिन्योर अल्बेरतो पेरलास्का के आवास एवं कार्यालय के दस्तावेज एवं कम्प्यूटर उपकरणों को उनपर संदेह के कारण जब्त कर लिया गया है।"

मोनसिन्योर पेरलास्का वाटिकन राज्य सचिवालय के प्रथम विभाग के प्रशासनिक कार्यालय के पूर्व शीर्ष अधिकारी थे। 59 वर्षीय मोनसिन्योर इटली के कोमो के मूल निवासी हैं और जुलाई 2019 से अपोस्टोलिक सिग्नातुरा के सर्वोच्च न्यायाधिकरण में न्याय के प्रवर्तक थे। इस तरह मोनसिन्योर पेरलास्का जाँच में छटवें संदिग्ध बन गये हैं।      

वक्तव्य में कहा गया है कि जाँच वाटिकन राज्य सचिवालय द्वारा वित्तीय और अचल संपत्ति के निवेश में जांच के लिए किया जा रहा है, जिसमें जांच के तहत अधिकारियों के प्रारंभिक पूछताछ में निर्दोष होने का सम्मान करते हुए, संदिग्ध कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

न्याय के प्रवर्तक कार्यालय एवं वाटिकन सिटी के सैन्य कोर विदेशी जांच निकायों के साथ मिलकर प्रशासनिक और वित्तीय स्तरों पर जांच कर रहे हैं। जाँच में खास अपराधों के आरोप को सिद्ध करना है, उदाहरण के लिए, वित्त चोरी अथवा दुरूपयोग, अधिकार का दुरूपयोग एवं भ्रष्टाचार।

जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है, वाटिकन बैंक (ईयोर) और ऑडिटर जनरल से आंतरिक पर्यवेक्षी वित्तीय विभागों से प्राप्त रिपोर्टों के जवाब में, वाटिकन न्यायपालिका द्वारा जांच शुरू की गई थी।  

वक्तव्य में इस बात को स्पष्ट किया गया है कि निर्दोषता के अनुमान का सिद्धांत इसमें शामिल सभी पक्षों पर लागू होता है, भले ही इन महीनों में जांच किये गये दस्तावेज़ अंतर्निहित आरोपों को मजबूत करने के समान लगते हों। यह संभव है कि प्रक्रिया की खोजी चरण गर्मियों की शुरुआत में समाप्त हो जाएगा।

शनिवार, 15 फरवरी को वाटिकन में न्यायिक वर्ष की शुरूआत करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने वित्तीय और अचल संपत्ति के प्रबंधन के संबंध में जांच का उल्लेख किया था। उन्होंने संदिग्ध वित्तीय स्थितियों के बारे में बात की थी, जो अपने गैर-कानूनी व्यवहार के साथ, कलीसिया की प्रकृति और उद्देश्य के अनुरूप नहीं जी रहे हैं और उन्होंने विश्वासियों के समुदाय में भटकाव और चिंता उत्पन्न की है।

संत पापा ने कहा था कि इस मामले में सकारात्मक बात ये है कि पहला रिपोर्ट आंतरिक वाटिकन अधिकारियों द्वारा सक्रिय, आर्थिक और वित्तीय क्षेत्रों में विभिन्न दक्षताओं के साथ किया गया था। यह अंतरराष्ट्रीय मानकों द्वारा आवश्यक कानून प्रवर्तन कार्यों की प्रभावशीलता और दक्षता को प्रदर्शित करता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 February 2020, 16:15