खोज

ब्राजील बाँध त्रासदी की पहली बरसी पर पीड़ितों को पोप की सहानुभूति

संत पापा फ्राँसिस ने ब्रूमानदिन्हो में त्रासदी की पहली बरसी पर 25 जनवरी को एक विडियो संदेश प्रेषित कर त्रासदी के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना का आह्वान किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 25 जनवरी 2020 (रेई)˸ गत साल 25 जनवरी 2019 को कीचड़ और कचरे से भरे बाढ़ ने ब्राजील के ब्रूमानदिन्हो शहर के कुछ भाग एवं खान उद्योग को तबाह कर दिया था। त्रासदी में करीब 272 लोगों की मौत हो गयी थी। 

संत पापा ने संदेश में लिखा, "ब्रूमानदिन्हो त्रासदी की पहली बरसी पर, आइये हम उन 272 भाई-बहनों के लिए प्रार्थना करें जो इसमें दफन हो गये थे। हम पूरी बासिन नदी के प्रदूषित होने पर खेद प्रकट करते हैं। हम इसके शिकार लोगों के परिवार वालों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं।" संत पापा ने वहाँ के महाधर्माध्यक्ष का समर्थन करते हुए पीड़ितों और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का आह्वान किया।

उन्होंने संत पौलुस की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना की कि ईश्वर हमारे आमघर को सुधारे और उसकी रक्षा करे।  

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

Photogallery

ब्राजील बाँध त्रासदी 25 जनवरी 2019
25 January 2020, 14:56